लाठीचार्ज पर तेज प्रताप यादव ने क्या कहा

तेज प्रताप यादव ने ट्वीट किया- बढ़ती हुई बेरोजगारी के विरुद्ध, सत्ता के क्रूर रवैये के विरुद्ध हम शांति प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया उनपर लाठियां और पत्थर बरसाई गई. समस्याओं के निराकरण के बजाए बौखलाहट में अब बिहारवासियों के खिलाफ बर्बरता पर ये सरकार उतारू हो गई है.

 

तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया- नीतीश कुमार समाजवाद के नाम पर कलंक है. धब्बा है. लोहिया जयंती के दिन सड़क पर हमारे साथ नौकरी मांग रहे बेरोजगारों पर लाठीचार्ज और पत्थरबाज़ी करवाते है और उसी दिन सदन में काला पुलिसया कानून लेकर आते है. हम इनकी गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे. चलाओ गोली मर्द हो तो..

 

गांधी मैदान थाना में तेजस्वी और तेजप्रताप यादव

पटना में राजद के बवाल और हंगामेदार प्रदर्शन के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव समेत कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सभी को गांधी मैदान थाना ले जाया गया है. यहां थाने के बाहर बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद हैं जो नारेबाजी कर रहे हैं

डाकबंगला चौराहे पर हालात कंट्रोल में

पुलिस हिरासत में लिए गए तेजस्‍वी और तेज प्रताप यादव के काफी समझाने के बाद कार्यकर्ता कुछ शांत हुए हैं. इसके बाद पुलिस दोनों नेताओं को एक बस में लेकर गांधी मैदान की तरफ जा रही है. राजद कार्यकर्ता इस बस को घेरकर साथ-साथ चल रहे हैं. डाकबंगला चौराहे पर हालात अब धीरे-धीरे शांत हो रहा है. भीड़ भी पहले से काफी कम हो गयी है. हालांकि यातायात अभी शुरू नहीं हुआ है.

Related posts

Leave a Comment