लातेहार – बकरीद को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न।

लातेहार।

सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने को लेकर उपायुक्त जिशान कमर एवं एसपी प्रशांत आनंद ने की अपील

उपद्रवी तत्वों पर पर रहेगी नजर।

बकरीद पर्व को मनाने को लेकर समाहरणालय के सभागार में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त जिशान कमर ने की। बैठक में श्री कमर ने कहा कि पर्व का अर्थ प्रेम एवं खुशहाली है,जिसे हमसभी जिलेवासी आपसी भाइचारें रहने पर ही ला सकते है। उपायुक्त श्री कमर ने कहा कि कुछ स्वार्थी तत्वों के द्वारा आपसी प्रेम को बिगाड़ने को लेकर कार्य किए जाते है लेकिन हमसभी ऐसे लोगों के मनसा को पूरा नहीं होने देंगे। उपायुक्त श्री कमर ऐसे लोगों को चिहिंत कर तत्काल प्रशासन को सूचना देने की अपील की। एसपी प्रशांत आनंद ने कहा कि पर्व त्योहार का उदेश्य खुशहाली लाना है न कि तनाव उत्पन्न करना। उन्होंने अफवाहों से बचने को कहा एवं ऐसी सूचना मिलने पर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को सूचित करने की बात कही। श्री आनंद ने कहा कि अपफवाह फैलाने वालों पर जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने सभी को कोई भी अपफवाह पर उतेजित नहीं होने बल्कि सयंम बरतने की अपील की। शांति समिति की बैठक में हिन्दू एवं मुस्लिम सामुदायों के प्रतिनिधियों ने भी जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण में ही पर्व मनाने को भरोसा दिलाया एवं उपद्रवी तत्वों की सूचना तत्काल देने की बात कही। मौके पर अभियान एसपी विपूल शुक्ला, अपर समाहर्ता नेलसम एयोन बागे,एसडीओ जय प्रकाश झा,एसडीओ सुधीर कुमार दास,प्रेमचंद्र पाण्डेय समेत अन्य सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,थाना प्रभारी एवं हिन्दू एवं मुस्लिम सामुदाय के लोग मौजूद थें।

रिपोर्ट कैमरा मैन राहुल कुमार के साथ बद्री गुप्ता लातेहार ब्यूरो की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *