सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 256 अंक और निफ्टी 98 अंक की बढ़त के साथ हुए बंद

आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 256 अंक यानी 0.52 फीसदी बढ़कर 49,206 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी में 0.67 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। यह आज 98 अंक बढ़कर 14,823 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स 49,417 और निफ्टी 14,863 तक पहुंचा

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 49,417 और निफ्टी 14,863 के ऊपरी स्तर पर भी पहुंचा था। आज सबसे अधिक उछाल बजाज फिनसर्व में देखी गई। इसके शेयर में 2.62 फीसदी की तेजी देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 में से 25 शेयर्स बढ़त के साथ बंद हुए, वहीं 5 शेयर्स में गिरावट देखी गई। बीएसई 350 अंक की बढ़त के साथ 49,169 पर खुला था जबकि निफ्टी 112 की बढ़त के साथ 14,837 पर खुला था।

टाटा स्टील रहा टॉप गेनर

टाटा स्टील, हिंडाल्को, जेएसडब्लू, अडानी पोर्ट्स, एसबीआई लाइफ शुक्रवार के टाॅप गेनर्स रहे। टाटा स्टील के शेयर में 7.51 फीसदी तो वहीं हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर में 3.89 फीसदी की उछाल देखी गई। जेएसडब्लू, अडानी पोर्ट्स तथा एसबीआई लाइफ, इन तीनों के शेयर को 3 फीसदी की बढ़त मिली। वहीं टाटा कंज्यूमर में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई। इसके अलावा हीरो मोटोकोर्प, बजाज ऑटो, आइचर मोटर और यूपीएल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

घरेलू शेयर बाजार में हुई अच्छी खरीदारी

इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कुल 3,179 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,694 में बढ़त दिखी तो वहीं 1,317 में गिरावट देखने को मिली। आज का मार्केट कैप लगभग 2 करोड़ 11 लाख रुपये रहा।

Related posts

Leave a Comment