लाशों के ढेर पर राजनीति करने वाले नीतीश सरकार का अंत सुनिश्चित – पप्पू यादव

मुंगेर:- बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने, आगामी विधानसभा चुनाव को 3 महीने के लिए स्थगित करने ,कोरोना महामारी में अपनी उल्लू सीधा करने वाली नीतीश सरकार को बर्खास्त करने, मुंगेर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना ,बढ़ते अपराध, पेयजल की व्यवस्था, ग्रामीण कार्य मंत्री द्वारा मस्जिद के अतिक्रमित भूमि को अविलंब कबजा मुक्त करने सहित विभिन्न सवालों को लेकर समाजवादी पार्टी ने क्रांति दिवस के अवसर पर 10 किलोमीटर की यात्रा कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा।सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में सैकड़ों सपाई जमालपुर 6 नंबर गेट स्थित अंबेदकर चौक से बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा प्रारंभ किया जो जमालपुर भारत माता चौक जुबली वेल, दौलतपुर, सफियाबाद, संदलपुर, कोड़ा मैदान, शादीपुर गांधी चौक होते हुए जिला समाहरणालय पहुंच जोरदार नारेबाजी किया और केला क्षेत्र स्थित अंबेडकर चौक पर पहुंच सभा में तब्दील हो गया।

विकास के भ्रम जाल को साफ करें 

सभा को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने सुशासन सरकार पर जमकर भड़ास निकालते हुए कहा की कोरोना, बाढ और भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी शासन और प्रशासन के साथ ही सुशासन के दुशासन ने 15 वर्षों के विकास के भ्रम जाल को साफ कर यह बता दिया कि नीतीश कुमार केवल बिहार की भोली-भाली जनता को सब्जबाग दिखाते रही और अब लाशों के ढेर पर राजनीति करने वाले नीतीश सरकार को जब अपना अंत सुनिश्चित दिखाई पड़ने लगा तो बिहार में लोकतंत्र की हत्या करने के उद्देश्य से इस महामारी में भी चुनाव करने पर अड़े ऐसे सरकार को बर्खास्त कर अविलंब बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए वहीं उन्होंने जिला प्रशासन को निरंकुश बताते हुए कहा की लोकभावनाओ के हत्यारा प्रशासन के हाथों मुंगेर का भविष्य सुरक्षित नहीं इसलिए मुंगेर जिला के तमाम पदाधिकारी का हस्तांतरण किया जाए ।

वहीं पार्टी के प्रधान महासचिव मनोज कुमार मधुकर ने जिला प्रशासन की आलोचना करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के नाम पर लूट रही है राजनेता करो ना के नाम पर राजनीति रोटी सेक रहे विकास से कोई सरोकार नहीं है परिणाम चाहे जो हो हम व्यवस्था परिवर्तन की बात करते हैं और इसके लिए सत्ता परिवर्तन जरूरी है जिसके लिए समाजवादी पार्टी अपना अभियान जारी रखेगी

बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू  हो

कार्यक्रम के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को मांगों का ज्ञापन भेजा । जिसमे बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू ,आगामी विधानसभा चुनाव राष्ट्रपति शासन मे, कोरोना जैसे महामारी से जूझने में अक्षम सरकार को अविलंब करने सरकार को बर्खास्त, ग्रामीण मंत्री द्वारा अधिक्रमित मस्जिद की भूमि को कब्जा मुक्त करने , पुलिस अपराधिक गठजोड़ सहित जिले में पेयजल की व्यवस्था जिले में बढ़ते अपराध मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज की स्थापना सहित अन्य मांगे शामिल था

यात्रा में उपाध्यक्ष विद्या किशोर राम नाथ राय महासचिव अशोक भारत प्रवक्ता गणेश्श पोद्मार मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति धरहरा अध्यक्ष नीरज यादव जमालपुर अध्यक्ष अमर शक्ति नगर अध्यक्ष मोहम्मद आजम सदर प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर मंडल जिला सचिव नकुल यादव सुरेंद्र यादव मनीष यादव कुमार प्रभाकर गौरव यादव सत्यजीत पासवान सुमित कुमार कृष्ण आजाद, शास्त्री यादव गुंजन यादव दिनेश साहू आशीष कुमार जितेंद्र यादव शंभू शंकर हिमाशु कुमार छप्पन मंडल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित शामिल थे.

विवेक कुमार यादव मुंगेर

विडियो देखें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *