थाना अध्यक्ष के द्वारा शराब की बड़ी खेप को किया गया जब्त

मधुबनी: जिला के जयनगर में थाना पुलिस द्वारा अलग अलग कार्रवाई में शराब की बड़ी खेप को जब्त किया गया। एक धंधेबाज को भी शराब और बियर के साथ गिरफ्तार किया गया हैं ।जयनगर थाना परिसर में गुरुवार को एएसपी डॉ० शौर्य सुमन ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि जयनगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों के द्वारा गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों से शराब और बियर की बड़ी खेप को जब्त किया गया । शराब और बियर के साथ एक धंधेबाज़ को भी गिरफ्तार किया गया हैं। एक मामले में बुधवार को जयनगर थाना क्षेत्र के बस्ती पंचायत के वार्ड 12 निवासी रंजीत चौड़वार के घर से एक काले रंग की बड़ी प्लास्टिक नुमा गैलन को काटकर गैलन में छिपा कर नेपाली 650 एमएल की 12 बोतल बियर, 180 एमएल की दो विदेशी नेपाली शराब की बोतल, 500 एम एल की 20 कैन बियर और 300 एमएल 20 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।शराब और बियर को जब्त कर थाना लाया गया हैं। शराब और बियर के साथ गिरफ्तार धंधेबाज़ को भी गिरफ्तार कर थाना लाया गया और आगे की करवाई की जा रही हैं। वही दूसरी ओर थाना अध्यक्ष संजय कुमार कर नेतृत्व में गुरुवार की सुबह थाना क्षेत्र के नेपाली गुमती के समीप से एक पिकअप वाहन संख्या- BR32J7173 पर लदे जुट की 40 बोरियों में कई कार्टूनों में रखे 300 एमएल की 6000 , कुल 1800 लीटर शराब नेपाली देशी शराब और प्लास्टिक की बोरियों में 08 कार्टूनों में रखें 500 एमएल की 96 कैन बियर कुल 48 लीटर बियर को जब्त किया गया। सभी शराब और बियर की बोतलों को जब्त कर थाना लाया गया और आगे की करवाई की जा रही हैं। दोनों मामले में प्रथमिकी दर्ज की गई हैं। पिकअप को जब्त कर थाना लाया जा रहा हैं। पिकअप से बरामद शराब की बड़ी खेप बरामद मामले में वाहन मालिक, चालक और धंधेबाज की पहचान कर ली गई हैं । इन सभी के विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज की जा रही हैं। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा।

मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा कि रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment