पटना 11 जुलाई :भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने आज मंगलवार को कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अब अपने विधायकों पर भी भरोसा नहीं रहा। उन्हें अब डर लगने लगा है कि उनके विधायक भी कभी भी महाराष्ट्र की तरह पाला बदल सकते हैं।
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि राजद विधायक दल की बैठक में जिस तरह सभी विधायकों के मोबाइल फोन को बाहर में रखवा लिया गया था, उससे यह समझा जा सकता है कि लालू यादव और तेजस्वी यादव किस तरह अपने विधायकों को लेकर अंदर से डरे हुए हैं और उनका अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं रहा। उन्हें लग रहा है कि महाराष्ट्र की तरह राज्य के विधायक कभी भी पाला बदल सकते हैं।
बीजेपी प्रवक्ता ने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कह दिया कि राजद और कांग्रेस की कुछ माननीय केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिले हुए हैं। खासकर राजद एमएलसी सुनील सिंह और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ फोटो को लेकर जिस प्रकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तंज कसा है उससे यह साबित हो रहा है कि महागठबंधन में किसी भी पार्टी को एक दूसरे पर भरोसा नहीं है। मजबूरी का साथ है लालू यादव और तेजस्वी यादव के अंदर के दर्द को समझा जा सकता है।