लालू ने दी मकर संक्रांति की बधाई

लालू प्रसाद की हनुमान चालीसा... पहले रिम्स के वार्ड, फिर कॉटेज और अब डायरेक्टर बंगले में भर्ती लालू प्रसाद के बंदी जीवन में एक बात कॉमन है। वह है उनकी हनुमान भक्ति। इनके कमरे से हनुमान चालीसा पढने की तेज़ आवाज़ पहले भी आती थी और अब भी। शायद राजद के ये महाबली कुछ ज्यादा ही बेचैन हैं. रिम्स में लालू की सेवा में लगे लोग बताते हैं कि जय हनुमान ज्ञान गुण सागर का स्वर पहले इतना तेज़ नहीं था, सियासत के महाबली लालू एकाकीपन के इन क्षणों में शायद बिहार की भावी राजनीति और इस विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की भूमिका का भी रेखा चित्र बना रहे हैं.

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्वमंत्री व विधायक तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने देश एवं राज्यवासियों को महान त्योहार मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं  दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति मे इस त्योहार का बड़ा महत्व है। नए फ सलों के घर आने की खुशी को लोग मिल जुल कर भाईचारा के साथ मनाते हैं और नए फसल चुरा, गुर, तिलकुट व दही खाते हैं और दूसरों को भी खिलाते हैं। इस त्योहार का सांस्कृतिक महत्व भी है। चुरा, दही, तिलकुट लोग प्रेम सदभाव के साथ खाते और खिलाते है। इससे आपसी सदभाव और प्रेम बढ़ता है। ये महान त्योहार आज और कल पूरे उत्साह से मनाया जाएगा। मकरसंक्रांति के दिन स्नान का भी बड़ा महत्व है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि संक्रांति के त्योहार के दिन लोहड़ी का त्योहार भी मनाया जाता है। उन्होंने इस त्योहार की बधाई एवं शुभकामनाएं देशवासियों को दी और आशा किया कि मकर संक्रांति एवम लोहड़ी का त्योहार सुख, शांति, समृद्घि का प्रकाश ले कर आएगा और हर तरफ  खुशियां ही खुशियां होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *