लालू पहुंचे राजद कार्यालय

पटना। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद का 75 वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राजद कार्यकता, पदाधिकारी एवं गण्यमान लोगों ने लालू प्रसाद से मिलकर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेट किया एवं उनके दीर्घ, स्वस्थ एवम सफल जीवन की दुआएं दी। लालू जी ने भी लोगों से मुलाकात की और उनके अभिवादन को स्वीकार किया।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अपने बेटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव एवम विधायक  तेजप्रताप यादव के साथ राजद के प्रदेश कार्यालय गए। वहां पर बड़ी संख्या मे लोगों ने उनसे मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

इस अवसर पर लालू जी ने 75 किलो लड्डू का वितरण उपस्थित लोगों के बीच किया। लालू जी के हांथों राजद कार्यालय के पुस्तकालय का लोकार्पण भी किया गया। इस अवसर पर राजद प्रदेश अध्यक्ष सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। लालू प्रसाद के जन्म दिवस को सामाजिक न्याय एवम सदभावना दिवस के रूप मे राजद मना रहा है। राजद कार्यालय को आकर्षक रूप से सजाया गया है।

इसके साथ हीं उनके द्वारा राजद के प्रदेश कार्यालय में स्थापित लोहिया कर्पूरी पुस्तकालय सह तेजस्वी वाचनालय का उद्घाटन  कियाा। इस अवसर पर  नेता प्रतिपक्ष  तेजस्वी प्रसाद यादव , प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादवए  पूर्व विधानसभाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ए राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव, भोला यादव,  पूर्व केंद्रीय मंत्री कांती सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष वृषण पटेल, डॉ तनवीर हसन, प्रदेश के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता एप्रदेश कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

श्वेता। पटना 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *