पटना। पूर्वमंत्री योगेन्द्र पांडेय के निधन पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्वमंत्री एवम विधायक तेज प्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।
लालू प्रसाद ने कहा कि वे संवेदनशील, कर्मठ, जुझारू हर दिल अजीज राजनेता एवम सामाजिक कार्यकर्ता थे। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रसाद ने अपने शोक संदेश मे कहा कि उनके साथ उनका गहरा मित्रवत संबंध था। उनके निधन से वे अत्यंत दुखी एवम मर्माहत हैं।