इरादों को मजबूत करो और साम्प्रदायिकता के विरुद्ध मुखर आवाज बनो- लालू

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जन्मदिन पर मिले शुभकामनाओ से हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर गरीबों को भोजन करवाया, राशन- अंग वस्त्र व पठन पाठन सामग्री बाँटा, पौधारोपण और रक्तदान कर सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस मनाया। आपका कैसे आभार व्यक्त करूँ? आपके अपनत्व और स्नेह ने हर शब्द को बौना बना दिया।
लालू प्रसाद ने कहा कबसंसाधनों की कमी से नहीं मज़बूत इरादों की कमी से न्याय की भावना को नुक़सान पहुँचता है। देश और बिहार की जनता से आह्वान करता हूँ कि इरादों को मज़बूत करो, सांप्रदायिकता व असमानता के विरुद्ध मुखर आवाज़ बनो, अन्याय से लड़ो, बराबरी के लिए लड़ो ताकि हर गरीब, वंचित, शोषित को हम न्याय दिला सके।
उन्हें तरक़्क़ी के रास्ते पर आगे बढ़ा सके क्यूँकि देश इन्हीं के साथ आगे बढ़ेगा, इनकी आवाज़ जितनी सशक्त होगी देश भी उतना ही विकसित होगा । मैं लड़ता रहा जीवन भर न्याय के लिए अब समय आ गया है तुम उठो, तुम भी लड़ो।
श्वेता। पटना 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *