लालू फोबिया से ग्रस्त हो गए हैं एनडीए के नेता- राजद 

पटना।  बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने भाजपा एवं जदयू नेताओं के द्वारा राजद कार्यालय के जमीन के संबंध में तथ्यात्मक बातों को स्वीकार करने की जगह अमर्यादित और अनर्गल  भाषा का इस्तेमाल करके यह साबित कर दिया कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जो बातें तथ्यों के साथ की थी उसका जवाब भी भाजपा और जदयू नेताओं के पास नहीं है।

उन्होंने कहा कि इससे यह साबित हो जाता है कि भाजपा और जदयू ने कार्यालय बनाने में  किस तरह सत्ता का दुरुपयोग किया है। एजाज ने आगे कहा कि भाजपा और जदयू के  नेता लालू और तेजस्वी फ ोबिया के शिकार हैं इन लोगों की राजनीति बिना लालू जी का नाम लिए पूरा हो ही नहीं सकता  है।

बिहार में जिस तरह से 16 वर्षों के कार्यकाल में 65 से अधिक घोटाले हुए हैं उसकी चर्चा करने से डबल इंजन के नेतागण क्यों घबराते हैं जबकि यह सभी लोगों को पता है कि बिहार में पुल पुलिया बनाने से लेकर अस्पताल बनाने तक में बड़े घोटाले हुए हैं। सृजन घोटाले में जिसका परिवारिक संलिप्तता हो वह दूसरे पर दोषारोपण करने से पहले स्वयं अपने में झांक ले तो बेहतर होगा जिससे बिहार के लोगों को भ्रष्टाचार आकंठ में डूबी हुई सरकार के कार्यों से अवगत कराया जा सकें।

श्वेता / पटना

Related posts

Leave a Comment