साम्प्रदायिक व फास्स्टिों के सामने न लालू जी झुके है और न कभी उनका परिवार झुकेगा- तेजस्वी

पटना। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और न ही उनका बेटा कभी भी साम्प्रदायिक, फ ासिस्ट शक्तियों या देश मे नफ रत की जहर घोलने वाली शक्तियों के सामने न तो झुका है और न ही उनसे कभी समझौता किया है। गरीब अभिवंचित, शोषित, पीडि़त समाज की लड़ाई लड़ते रहेंगे और जीतते रहेंगे। ये बातें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद  यादव ने बापू सभागार मे सम्पूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर महागठबंधन प्रतिनिधि सम्मेलन में कही।

इस अवसर पर एनडीए सरकार की विफ लताओं पर आरोप पत्र रिपोर्ट कार्ड भी जारी की गई। इस अवसर पर यह भी घोषणा की गई कि महागठबंधन दलों द्वारा  7 अगस्त को सभी जिला मुख्यालय में मंहगाई, बेरोजगारी और बढ़ते भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।

तेजस्वी ने कहा कि बिहार की सरकार चोर दरवाजे से सत्ता मे आयी है। महागठबंधन के लोगों का भरपूर समर्थन मिला। हम जनता के हक हकूक के लिये आवाज उठाते रहेंगे। गरीब, अभिवंचित, शोषित, पीडि़त और अल्पसंख्यक समाज के हक की लड़ाई लड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि देश मे बढ़ते तानाशाही की खिलाफ  संघर्ष करेंगे। लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने हम सब को तानाशाह, अन्याय, जुल्म के खिलाफ लडऩे और संघर्ष की शिक्षा दी थी। उनकी शिक्षा और उन के आदर्श हम सब के लिये प्रेरणा स्रोत है। उनकी राह को हम सब अपना कर देश और राज्य की रक्षा करेंगे। सब को न्याय दिलाएंगे। देश मे महगाई, बेरोजगारी चरम सीमा पर है। मंहगाई से लोग त्रस्त है। देश की संपत्ति को कौड़ी के मूल्य पर बेचे जा रहा हैं। संवैधानिक संस्था इन्कम टैक्स, ईडी तथा सीबीआई जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है।

केंद्र सरकार के विरुद्ध बोलने वालों को डराया जा रहा है।  लोक तंत्र पर हमले हो रहे हैं। सरकार के पास कोई सिस्टम नहीं है सिर्फ  समाज मे जहर घोल कर समाज को प्रदूषित किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जेल जाने से डरो मत एकजुट हो कर संघर्ष और हक की लड़ाई लडऩे से सफ लता मिलती है। तन मन और धन लगा कर संघर्ष करें। सफ लता आपके कदमो मे होगी। जो कहते हैं सरकार नहीं झुक सकती है। जरूरी है कि झुकाने वाला होना चाहिये। जातीय जनगणना के लिये सदन से सड़क तक हमलोगों ने संघर्ष किया सफ लता मिली सरकार जातीय गणना कराने को राजी हो गई है।

इस मौके पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने वर्चुअल रूप से संबोधित किया और लोक नायक जय प्रकाश नारायण को नमन करते हुए कहा कि उन्हें सम्पूर्ण क्रांति का नारा दिया था और इसकी व्यख्या भी की थी सम्पूर्ण क्रांति का अर्थ समाज के अंतिम पायदान पर खरे लोगों तक का विकास एवम उन्हें न्याय है। राजद उनके इस आदर्श पर चल रही है। गरीब, शोषित, दलित, अभिबंचित समाज को न्याय दिलाने राजद का प्रथम उद्देश्य है। राजद इसके लिये संघर्ष करती रही है और करती रहेगी। महगाई, बेरोजगारी के विरुद्ध लड़ाई लड़ी जाएगी।

उन्होंने सम्मेलन मे आये लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह को राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदनानंद सिंह, वामपंथ वरिष्ट नेता दीपंकर भटाचार्या, डी राजा,अशोक धावले सहित शिवानंद तिवारी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, अहमद अशफाक करीम, अनिता देवी तथा कांति सिंह प्रमुख थी। इस अवसर पर मनोज झा, उदय नारायण चौधरी, जयप्रकाश नारायण यादव, श्याम रजक,अवध बिहारी चौधरी, तनवीर हसन सहित सभी विधायक व विधान पार्षद मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *