पटना, 29 अप्रैल। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही पटना जिला क्रिकेट लीग (टी20) में सोमवार को लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब (एलबीएस सीसी) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्लेज सीसी को 58 रनों से पराजित किया। यह मुकाबला स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में खेला गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एलबीएस सीसी ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए रोहन सिंह ने 37, अरुणव राय ने 29, और विश्वजीत ने 26 रनों का योगदान दिया। वहीं ब्लेज सीसी की ओर से आर्यन रावत ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लेज सीसी की टीम 15.3 ओवर में 105 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से रचित पांडेय ने 21 और हिमांशु ने 17 रन बनाए। एलबीएस की ओर से गेंदबाज़ी में अलंकृत ने 3 विकेट, विश्वजीत ने 2 विकेट और विशाल ने भी 2 विकेट लिए।
तकनीकी कारणों से रद्द हुआ दूसरा मैच
पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर ने जानकारी दी कि तकनीकी कारणों से लीग का दूसरा प्रस्तावित मुकाबला नहीं खेला जा सका।
संक्षिप्त स्कोर:
एलबीएस सीसी – 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन
(रोहन सिंह 37, अरुणव राय 29, विश्वजीत 26, अतिरिक्त 45, आर्यन रावत 4/23)
ब्लेज सीसी – 15.3 ओवर में 105 रन पर ऑल आउट
(रचित पांडेय 21, हिमांशु 17, अलंकृत 3/10, विश्वजीत 2/18, विशाल 2/44)
30 अप्रैल के निर्धारित मुकाबले:
प्रातः 8:00 बजे – विद्याथी ए सी बनाम पायनियर क्रिकेट क्लब
अपराह्न 1:00 बजे – ब्लू स्टार सीसी बनाम वैशाली क्रिकेट क्लब
(स्थान – जीएसी ग्राउंड, गर्दनीबाग)
