लाडो_बानी_fans club के तरफ से दलित-शोषित वर्ग के हितेषी छत्रपति शाहू जी महाराज की 147 वीं जयंती मनाई।

पटना: लाडो बानी फैंस क्लब एवं समर्पण फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में पटना स्थित चांदमारी रोड सभागार में छत्रपति शाहू जी महाराज की 147 वीं जयंती धुमधाम से मनायी गयी । जयंती समारोह का उद्घाटन जितेन्द्र नाथ एवं बाल कलाकार लाडो बानी पटेल ने किया । अपने उद्घाटन भाषण में जनता दल ( यू ) के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र नाथ ने कहा कि छत्रपति शाहू जी महाराज एक सच्चे प्रजातंत्रवादी और समाज सुधारक थे । वे कोल्हापुर के इतिहास में एक अमूल्य मणि थे और उसी रूप में आज भी प्रसिद्ध हैं । उनको याद करना उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाना है ।

जयंती समारोह के मुख्य अतिथि , लेखक , संपादक एवं समाजसेवी डॉ . पी.एस. दयाल यति ने कहा कि छत्रपति शाहू जी महाराज की सबसे बड़ी विशेषता रही है कि वे राजा होते हुए भी दलित – शोषित वर्ग के प्रति सहानुभूति रखते थे । वे इनके कष्ट को समझे एवं सदा इनसे निकटता बनाएं रखे । दलित वर्ग के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू की । गरीब छात्रों के लिए छात्रावास स्थापित किये । बाल – विवाह पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया ।

समारोह में कपिल शर्मा शो के प्रसिद्ध कलाकार खजूर उर्फ कार्तिकेय राज , समर्पण फाउण्डेशन की अध्यक्ष रागिनी पटेल, सीईओ रुपम कुमारी, उपाध्यक्ष सौरभ कुमार, सरंक्षक गौतम कुमार केशरी,सचिव अजय आनंद, गोस्वामी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सेवा संत स्वामी तुलसीदास गोस्वामी , कानूनी सलाहकार सत्य प्रकाश नारायण ( अधिवक्ता ) , इंद्रजीत पटेल , टुन्ना कुमार पटेल , बिन्देश्वरी सिंह , जदयू प्रदेश महासचिव रणविजय कुमार , कुमार प्रियरंजन ( कल्प आईएएस इंस्टीच्यूट , पटना ) , डी.डी. यादव सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । और बालकलाकार लाडो बानी पटेल के fans ने बनाय टीमें लाडो के साथ मिलकर करेगे समाज सेवा में योगदान रहा गोलू केसरी /कार्तिक राज /रोहन राज /प्रकास सिंह /युवराज सोनि/अर्निका / शुर्ती राज/ईशा केशरि और भी सब सामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *