पटना ,पटना समेत बिहार की मशहूर मिनी मॉडल व बाल कलाकार लाडो बानी पटेल के नाम से चल रहे लाडो बानी फैंस क्लब (ट्रस्ट) टीम द्वारा कड़ाके की सर्दी के इस मौसम में घर पर पहुंच कर, अपार्टमेंट – अपार्टमेंट पहुंच कर, कैंप-शिविर लगाकर पटना शहर की आम जनता को हेल्थ मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे है। लोग इस सराहनीय कार्य के लिए लाडो बानी फैन्स क्लब ट्रस्ट टीम का धन्यवाद ज्ञापित कर रहे है। आम जनता का कहना है कि इस रिकॉर्डतोड़ कड़ाके की सर्दी में घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। ट्रस्ट टीम हमें अपने अपार्टमेंट में सभी हेल्थ मेडिकल चेकअप की सुविधा उपलब्ध करवा रहे है जो सभी के लिए ही बहुत सुविधा का कार्य है।
ट्रस्ट सचिव प्रवीण पूनिया ने बताया कि लोग इस कड़ाके की सर्दी में रोजमर्रा की हेल्थ मेडिकल जांचो के लिए अपने घरों से निकलने में परेशानी महसूस कर रहे है। इन परेशानियों को देखते हुये हमारी ट्रस्ट टीम ने यह सुविधा प्रारम्भ की है जिसमे हमारी टीम शहर के अलग अलग अपार्टमेंटस में हेल्थ मेडिकल जाँच शिविर लगा रहे है। इससे लोगों को अपने दरवाजे पर ही सभी हेल्थ जाँच सुविधाएं मिल रही है।
ट्रस्ट अध्यक्ष रागिनी पटेल ने बताना कि पटना शहर के स्वास्थ्य स्तर को बढ़ाने के लिए हमारे लाडो बानी फैन्स क्लब ट्रस्ट परिवार की तरफ से कुछ रेगुलर टेस्ट की मुफ्त सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है तथा बाकि सभी टेस्ट पर तीस प्रतिशत तक की भारी छूट देकर जाँच सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे है। सभी जाँचें फार्मईजी लेब्स द्वारा प्रमाणित लाडो डाइग्नोस्टिक सेंटर के माध्यम से प्रमाणित रिपोर्ट्स के साथ उपलब्ध करवाई जा रही है।