पटना, 11नवम्बर – इंटरनेशनल ट्रेड यूनियन काॅन्फडरेशन (आईटीयूसी) ग्लोबल महासंघ के नेतृत्व में बाली, इंडोनेशिया में 12 से 14 नवंबर तक एल 20 की शिखर सम्मेलन में जी 20 के श्रम मंत्रियों की बैठक में हुए असहमति के बिंदुओं पर मंथन एवं संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2030 तक निर्धारित 17 सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स की प्राप्ति हेतु दुनिया के श्रम संघों द्वारा कार्ययोजना की तैयारी पर भी विचार किया जाना है। इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत की ओर से केन्द्रीय श्रमिक संगठनों का 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में इंटक के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह आज बाली के लिए रवाना हुए। श्री सिंह बाली से 15 नवम्बर को मेलबर्न के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां 22 नवंबर तक दुनिया के श्रमिकों के समक्ष जॉब गारंटी, सामाजिक सुरक्षा, डिसेंट वर्क, कार्यस्थल पर सुरक्षित एवं बेहतर कार्यदशा, सामूहिक सौदेबाजी का अधिकार एवं लैंगिक असमानता जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। काम की दुनिया में तेजी से हो रहे यंत्रीकरण एवं डिजिटलीकरण का श्रमिकों के कार्य पर पढ़ रहे प्रभाव एवं उनके अधिकारों के बारे में भी गंभीरता से चर्चा होगी। कांग्रेस में श्रम संगठनों द्वारा भविष्य की रणनीति के संबंध में भी संकल्प जारी किए जाएंगे।
श्री सिंह मेलबर्न में भी इंटक की ओर से अपना विचार रखेंगे एवं वर्ल्ड कांग्रेस में विभिन्न विषयों पर हो रहे चर्चा में भाग लेंगे।