आईपीएल के 13वें सीजन के 43वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से मात दी. दुबई में 127 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 19.5 ओवरों में 114 रन ही बना पाई. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सात विकेट पर 126 रन ही बना सकी थी तो किसने सोचा था कि पंजाब की टीम इस लक्ष्य को बचाने में सफल रहेगी. गेंदबाजों क्रिस जॉर्डन (3/17) और अर्शदीप सिंह (3/23) के डेथ ओवरों में बेहतरीन प्रदर्शन ने मैच की तस्वीर बदल दी. इसके साथ ही किंग्स ने लगातार चौथी जीत हासिल की.
यह मुकाबला अंतिम ओवर तक गया. अंतिम चार ओवरों में हैदराबाद ने सात विकेट खो दिए. 6 गेंदों में जीत के लिए 14 रनों के दबाव को सनराइजर्स के बल्लेबाज झेल नहीं पाए. इस निर्णायक ओवर में अर्शदीप सिंह ने एक ही रन बनने दिया, दो विकेट निकाले और एक रन आउट भी हुआ. यानी अंतिम ओवर में 113/7 के स्कोर के बाद टीम 114 रनों पर सिमट गई.
पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल (27), मनदीप सिंह (17) और क्रिस गेल (20) ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन लय नहीं हासिल कर सके. टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. पूरन ने 28 गेंदों पर सर्वाधिक 32 रन बनाए. टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 126 रन बनाए.
127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी ने 56 रन जोड़े. वॉर्नर ने (35) रन बनाये. 58 के स्कोर पर बेयरस्टो (19) भी चलते बने. 67 के स्कोर पर अब्दुल समद (7) को मोहम्मद शमी ने लौटाया. इसके बाद मनीष पांडे और विजय शंकर की जोड़ी पर जिम्मेदारी आई. लेकिन 33 रन जोड़ने के बाद मनीष पांडे (15) को क्रिस जॉर्डन की गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर मौजूद सब्स्टीट्यूट जे सुचित ने लपका. 100 के स्कोर पर पर चौथा विकेट गिरा. इसे बाद विजय शंकर (26) भी टिक नहीं पाए. 110 के स्कोर पर 5वां विकेट गिरा. शंकर को अर्शदीप सिंह की गेंद पर कप्तान राहुल ने कैच किया. सनराइजर्स ने आखिरी 7 विकेट 14 रनों के भीतर गंवा दिए और पूरी टीम 19.5 ओवरों में 114 रनों पर आउट हो गई.
4 ओवरों में 17 रन देकर 3 विकेट लेने वाले क्रिस जॉर्डन मैन ऑफ द मैच रहे. अर्शदीप ने भी 3 विकेट झटके (3.5 ओवरों में, 23 रन देकर). इस जीत के साथ केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब की प्ले ऑफ उम्मीदें बनी हुई हैं. यह उसकी 5वीं जीत रही. 11 मैचों में 10 अंकों के साथ वह अंक तालिका में 5वें स्थान पर आ गई है. सनराइजर्स हैदराबाद को ‘करो या मरो’ के अभियान में हार झेलनी पड़ी. 11 मैचों में यह उसकी 7वें हार रही और वह 8 अंकों के साथ अब छठे स्थान पर है. उसके लिए प्ले ऑफ की राह मुश्किल हो गई है.