आईपीएल 2020 के 50वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिस गेल (99) और कप्तान केएल राहुल (46) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 185 रन बनाए. जवाब में राजस्थान की तरफ से बेन स्टोक्स (50) और संजू सैमसन (48) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई.
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मैच की पहली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने मंदीप को बोल्ड करके राजस्थान को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद, कप्तान राहुल (46) ने क्रिस गेल (99) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 120 रन जोड़े, जिसके चलते टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 185 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. जवाब में राजस्थान की तरफ से बेन स्टोक्स ने टीम को तूफानी शुरुआत दी और 26 गेंदों में 50 रनों की आतिशी पारी खेली. वहीं, संजू सैमसन ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 48 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत में अहम रोल अदा किया. इस हार के साथ पंजाब के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता भी थोड़ा मुश्किल हो गया है.
आईपीएल 2020 में प्लेऑफ की दौड़ अब और भी दिलचस्प हो गई है. किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान की जीत से पंजाब को बड़ा झटका लगा है. सीजन आखिरी पड़ाव पर है लेकिन टीमें अब भी प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए जद्दोजहद कर रही हैं. अभी तक सिर्फ मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में कामयाब रही है वहीं चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. ऐसे में बाकी बची 6 टीमें टॉप-4 में जगह पक्की करने की कोशिश में हैं.
दरअसल राजस्थान के खिलाफ मैच हारने के बाद किंग्स इलेवन के 16 अंक तक पहुंचने की संभावना खत्म हो गई है. अब राजस्थान, पंजाब और कोलकाता की टीमों के 12-12 अंक हैं और यह टीमें अपने 13 मैच खेल चुकी है. बचे हुए 1 मैच में इन टीमों को अच्छे रन रेट के साथ जीत हासिल करनी होगी. वहीं हैदराबाद की टीम ने अब तक 12 मैचों में 10 अंक हासिल किए है ऐसे में उसे अपने दो मैच जीतने होंगे. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर की टीमों ने अब तक खेले गए 12 मैचों में से 7 में जीत दर्ज कर 14 अंक हासिल किए हैं. इन दोनों टीमों को अब प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दो मैचों में से 1 में जीत दर्ज करने की जरूरत है.