महिला प्रेरित सम्मान से सम्मानित हुयी कुमारी जूही सिन्हा

पटना, द टाइगर इवेंटस, महिला कल्याण मंच ट्रस्ट और सेंट्रल हयूमैन राइटस संस्था की ओर से आयोजित महिला प्रेरित सम्मान में कुमारी जूही सिंन्हा को सम्मानित किया गया।
राजधानी पटना के अमित होटल में महिला प्रेरित सम्मान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अलग-अलग क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को महिला प्रेरित सम्मान से सम्मानित किया गया। कुमारी जूही सिंन्हा को नेत्रहीन दिव्यांग जनों की सेवा के लिये सम्मानित किय गया।कुमारी जूही सिंन्हा दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए कार्य करती है साथ में ब्लड डोनेट कैंप भी आयोजन करती है।कुमारी जूही सिंन्हा ब्रेली इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग एंड रिसर्च पटना की सचिव है।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पटना की उप महापौर श्रीमती रेश्मी चंद्रवंशी उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के तौर पर अंजुम आरा,अपना संसार के डायरेक्टर राजू कुमार.अर्चना कुमारी इंस्पेक्टर साइबर थाना पटना. डॉ अनामिका.. प्रेम कुमार.. अलका मिश्रा. ज्योति मिश्रा..पुष्पा तिवारी.आरजे रामा मूर्ति..तथा कई गणमान्य अतिथि रहे।इस आयोजन को सफल बनाने मे राहुल रॉय, ब्रजेश कुमार, विकास गुप्ता,शशि शर्मा,आकाश अजनबी, दिनेश अरोरा,मोनू श्रीवास्तव,चिंटू कुमार, डॉ पिंकी रंजन, सोनिया यादव, प्रवीण केशरी, विकास कुमार तथा महिला कल्याण मंच ट्रस्ट की टीम का बहुत बड़ा योगदान रहा।
द टाइगर इवेंटस के डायरेक्टर केशरी टाइगर एवं केंद्रीय मानवाधिकार बिहार राज्य सचिव रिपु राज ने बताया कि बिहार तथा सम्पूर्ण भारत में महिला शक्ति आत्मनिर्भर और प्रेरणादायक बेटियां एवं महिलायें है, जो अपने प्रतिभा क़े बल पर समाज में एक प्रेरणा बनी है। उन सभी महिला शक्ति क़े सम्मान में महिला प्रेरित सम्मान का आयोजन किया गया है,जिससे की बिहार की बेटी और महिला शक्ति को एक ताकत प्रदान हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *