क्षत्रिय सेवा महासंघ ने केक काटकर मनाया आंनद मोहन का जन्म दिन, रिहाई नहीं होने पर जताया दुख

साल 2007 से ही जेल मे बन्द पूर्व सांसद आंनद मोहन के जन्म दिन पर क्षत्रिय सेवा महासंघ ने केक काट कर इश्वर से दिर्घायु और स्वस्थ रखने का प्रार्थना की. इस अवसर पर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर ने कहा कि 2007 से ही राजनीतिक साजिश के शिकार होकर जेल मे बन्द रहने के बाबजूद उन्होंने कभी भी अपने आदर्श और कर्तव्य को अनदेखा नहीं किया। चौदह साल से अधिक समय जेल के चारदिवारी में कैद रहने के बाद भी पूर्व सांसद आंनद मोहन की रिहाई नहीं होना कानून का अपमान है.

उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बायदे जिसमे उन्होंने बिहार की जनता को आश्वस्त किया था कि श्री मोहन को निकालने की दिशा में प्रयास करेंगे का एक साल से अधिक बीत गए।राजनीतिक द्वेष के कारण आंनद मोहन को सजा की अवधि पूरा होने के बाद भी रिहाई नहीं हो पा रहा है। आज के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस हत्या मे श्री मोहन को गलत ढंग से नामजद किया गया था, उसके खिलाफ उन्होने भी आंदोलन में हिस्सा लिया था और सार्वजनिक रूप से कहा था कि श्री मोहन को गलत ढंग से फसाया गया है.

श्री राठौर ने कहा कि श्री मोहन जैसे राजनेता विरले ही पैदा लेते हैं। उन्होंने महाराणा प्रताप की तरह झूठे केश मे जेल जाना पसंद किया लेकिन सत्ता की अधीनता स्वीकार नहीं किया।आज जन्मदिन पर हम सवों को यह संकल्प लेने की जरूरत है कि बेगुनाह आंनद मोहन जी को हर हाल में काल कोठरी से बाहर निकालेंगे. इस अवसर पर डॉ विनय बिहारी सिंह उर्फ बिहारी भैया, पवन राठौर, राजेश कुमार बबलू, नितेश कच्छवाहा, शिवेश कुमार सिंह, मनोज सिंह, अमर सिंह, विशाल सिंह, केशव कुमार ने उनके स्वस्थ जीवन की कामना की तथा राज्य सरकार से जल्द जेल से रिहा करने का आग्रह किया।

 

Related posts

Leave a Comment