
आगामी 7 से 9 दिसंबर 2020 को पुर्णिया के मरंगा स्थित विद्या बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के मुक्ताकाश मँच पर इस 3 दिन का भव्य आयोजन होने जा रहा है. जिसमे पूरे देश से 32 गेस्ट स्पीकर शिरकत करेंगे.
7 फरवरी को बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. उद्घाटन के पश्चात वे एक घंटे के सेशन मे युवाओ को प्रेरित भी करेंगे. 7 से 9 फरवरी तक आयोजित समारोह में 32 गेस्ट स्पीकर विभिन्न मुद्दो पर अपनी बात रखेंगे. स्पीकर अपनी बातों से युवाओ को मोटिवेट करने का प्रयास करेंगे.
कार्यक्रम का आयोजन नारीनिति फाउंडेशन और देश के जाने माने फैशन डिजाइनर सह मोटिवेशनल स्पीकर नीतीश चंद्रा कर रहे हैं, जो स्वयं पुर्णिया की मिट्टी से हैं और पूरे देश – विदेश मे नाम कमा चुके हैं.
9 फरवरी को ग्लोबल सीमांचल एक्सीलेंस अवार्ड 2020 अपने दम पर एक मुकाम हासिल कर पूरे कोशी – सीमांचल क्षेत्र मे अहम योगदान देने वाले 100 लोगो को प्रदान किया जाएगा.

ग्लोबल सीमांचल डेवेलपमेंट सम्मिट 2020 की खास बातें
- 3 दिन का भव्य आयोजन
- 7 से 9 फरवरी तक आयोजित है कार्यक्रम
- पुरे देश से 32 गेस्ट स्पीकर
- 100 लोगों को मिलेगा अवार्ड
कार्यक्रम मे चर्चा का मुख्य विषय होगा बिहार के डेवेलपमेंट मे सीमांचल- कोशी का योगदान, एयरपोर्ट, रेलवे, व्यापार और टूरिज्म की संभावनाएं, शिक्षा और कला मे युवाओ का रुझान और भविष्य, नशा मुक्ति अभियान को विस्तृत कर जन जन तक पहुचाना .
नारीनीति फाउंडेशन की डायरेक्टर श्रीमती शारदा नीतीश चंद्रा ने बताया की पुर्णिया के 250वें वर्षगांठ के अवसर पर इस कार्यक्रम के लिए पूरे भारत से सीमांचल कोशी से ताल्लुक रखने वाले लोग अपने शुभकामनाए और विचार भेज रहे.
इस कार्यक्रम के लिए मुंबई दिल्ली बेंगलुरु पुणे कोलकाता आदि शहरो से अतिथि पुर्णिया शिरकत कर रहे हैं. इस कार्यक्रम के आयोजन से सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे देश मे हो रहा सीमांचल कोशी का नाम हो रहा है जिससे आयोजकों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी काफी उत्साहित हैं.
नीतीश चंद्रा ने बताया की यह कार्यक्रम पूरे कोशी सीमांचल वासियों के लिए आयोजित की गई है और सभी का हार्दिक स्वागत है खास कर युवाओ और महिलाओ का ताकि वो सभी स्पीकरों को सुनकर उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं.
