पटना में आ चुका कोढ़ा गैंग, लुटेरे ने जमा लिया है कदम, फिर आज हुई एक अपराधी की गिरफ्तारी

पटना में आ चुका कोढ़ा गैंग, लुटेरे ने जमा लिया है कदम, फिर आज हुई एक अपराधी की गिरफ्तारी

कटिहार के कोढ़ा गैंग के अपराधियों का नाम पटना से खत्म हो गया था। लेकिन पिछले कुछ महीनों से कटिहार के कोढ़ा गैंग ने पटना में अपने कदमों को जमा लिया है।पिछले कुछ महीनों में पटना के अलग—अलग हिस्सों में कैश लूट और झपटने की कई वारदातें सामने आई हैं।

इसमें फुलवारी शरीफ, कोतवाली, जक्कनपुर सहित कई थाना एरिया शामिल है, जहां कैश लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया था।

जिस थाना की पुलिस टीम एक्टिव है, वहां वो कोढ़ा गैंग के अपराधियों को पकड़ भी रही है।कुछ दिनों पहले कोतवाली थाना की पुलिस ने इस गैंग के तीन अपराधियों को पकड़ा था।उनके पास से हथियार और वारदात को अंजाम देने के लिए चोरी की बाइक भी बरामद की गई थी। अब ताजा मामला पटना सिटी के चौक थाना इलाके का है।जहां सोमवार को पुलिस की टीम ने कोढ़ा गैंग के एक्टिव अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधी का नाम प्रतिक यादव है। इसके पास से चोरी की दो बाइक और एक मोबाइल पुलिस ने बरामद की है।सिटी एसपी ईस्ट जितेंद्र कुमार के अनुसार, प्रतिक अपने साथी अपराधियों के साथ चौक थाना एरिया में स्थित स्टेट बैंक आॅफि इंडिया के ब्रांच के बाहर था. इसके निशाने पर बैंक से कैश लेकर निकलने वाला कोई शख्स था। लेकिन समय रहते इसकी भनक पुलिस को लगी।जिसके बाद पुलिस टीम अपराधियों को पकड़ने पहुंची। लेकिन पुलिस को देखते ही ये अपराधी भागने लगें। प्रतिक को पुलिस टीम ने कंगन घाट के पास से पकड़ लिया।अब इसके निशानदेही पर बाकि के साथियों की तलाश चल रही है. पुलिस की जांच और पूछताछ में पता चला कि इसी अपराधी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 24 जून को संपतचक इलाके में धीरज कुमार से दो लाख रुपए कैश की लूट की थी। इसके अलावा भी कई जगहों पर इन लोगों ने कैश लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
साभार अमित जायसवाल

Related posts

Leave a Comment