गुड़ खा कर करे यात्रा, पढ़िए मंगलवार 08 सितम्बर का राशिफल

।।आप सभी का मंगल हो।।

दिनाँक08/09/2020 दिन मंगलवार का पञ्चाङ्ग

विक्रम संवत:-2077
सूर्य:-दक्षिणायन
सूर्योदय:-प्रातः05:49
सूर्यास्त:-शायं 06:11
ऋतु:-वर्षा
माह:-आश्विन
पक्ष:-कृष्ण
तिथि:-षष्ठी
नक्षत्र:-भरणी
अमृतमुहूर्त:-मध्याह्न 12:58 से 01:52 तक
राहुकाल अपराह्न03:00 से04:30 तक
दिशाशूल:-उत्तर
शुभदिशा:-दक्षिण
दिशाशूल बचव:- मंगलवार को गुड़ खा कर यात्रा करे।

मंगलवार का राशिफल

  • मेष:- मंगलवार के दिन वैसे तो स्थिति में सुधार आएगा फिर भी मानसिक रूप से आज चंचलता अधिक रहने से बने बनाये कार्य की स्वयं की गलती से बिगाड़ लेंगे बाद में इसका पछतावा भी रहेगा। धन लाभ मंगलवार को किसी ना किसी तरह हो ही जायेगा। प्रलोभन में आकर मंगलवार को कुछ अनैतिक कार्य भी कर सकते है शीघ्र इससे लाभ होता दिखेगा लेकिन बाद में कोई उलझन अवश्य छोड़ कर जाएगा। दोपहर बाद व्यावसायिक स्थिति बेहतर होगी बिक्री बढ़ने से आय भी बढ़ेने की पूरी संभावना बन रही है।
    राशिरत्न:-मूँगा
  • वृष:- मंगलवार का दिन भी आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा परन्तु सेहत का भी विशेष ध्यान रखना होगा शारीरिक रूप से मंगलवार आकस्मिक कष्ट आने की संभावना है इस कारण से खर्च भी बढ़ेगा। दिन के आरम्भ में पूर्व निर्धारित व्यावसायिक कार्य से व्यस्त रहेंगे इसके बाद का अधिकांश समय मंदी में व्यतीत होगा। संध्या से फिर व्यवसाय में तेजी आएगी भविष्य की योजना बनेगी इसके लिए पर्याप्त धन का संचय आसानी से हो जाएगा।
    राशिरत्न:-हीरा,या ओपल
  • मिथुन:- मंगलवार के दिन आपको सामाजिक एवं सरकारी कार्यो से लाभ मिलेगा लेकिन आलस्य भी आज अधिक रहेगा साथ ही कार्य मे विघ्न डालने वाले भी अधिक ही रहेंगे जिससे विलम्ब अथवा कार्य हानि भी हो सकती है। भागीदारी के व्यवसाय में अधिक लाभ की संभावना रहेगी साथ ही शेयर आदि कार्यो में निवेश निकट भविष्य के लिए लाभदायी रहेगा। कार्यभार अधिक होने से थकान अथवा शरीर के अंगों में दर्द की शिकायत होगी।
    राशिरत्न:-पन्ना
  • कर्क :- मंगलवार का दिन आपको अधिकांश कार्यो में शुभ फल की प्राप्ति कराएगा परन्तु मंगलवार को आप मन ही मन किसी गुप्त चिंता से बेचैन भी रहेंगे। बुजुर्गो का आशीर्वाद एवं पारिवारिक प्रतिष्ठा का लाभ व्यापार में मिलेगा। बाहरी लोग अन्य की अपेक्षा आपसे व्यवहार बनाना अधिक पसंद करेंगे इसका मुख्य कारण मंगलवार के दिन आपका आकर्षक व्यक्तित्त्व रहेगा। नौकरी पेशा जातक पदोन्नति अथवा अतिरिक्त आय की उम्मीद में रहेंगे जिसमे कुछ हद तक सफल हो पायेंगे।
    राशिरत्न:-मोती
  • सिंह:- मंगलवार के दिन आप सहयोगी अथवा किसी परिजन के रूखे व्यवहार से दुखी रहेंगे। जिस कार्य को करने की जल्दी होगी उसी में विलंब होगा कार्य क्षेत्र पर अव्यवस्था रहने से उचित लाभ से वंचित रह सकते है फिर भी आवश्यकता अनुसार धन लाभ हो ही जायेगा। नौकरी पेशा जातक मंगलवार को कार्यो को जल्दी पूर्ण कर लेंगे आप मंगलवार को फिजूल खर्च से बचें अन्यथा धन संबंधित परेशानी बनेगी। व्यवसायी वर्ग संध्या के आस पास अच्छा लाभ कमा सकेंगे शेष दिन कार्य मंदा रहेगा।
    राशिरत्न:-माणिक्य
  • कन्या:- मंगलवार का दिन सेहत के दृष्टिकोण से ठीक नही। कार्य क्षेत्र पर व्यस्तता अधिक रहने से जान कर भी स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतेंगे जिसका शीघ्र ही विपरीत परिणाम देखने को मिलेगा। हाथ पैरों में शिथिलता आएगी फिर भी मजबूरी में कार्य करने पड़ेंगे। गलतियां होने की संभावना भी मंगलवार कोअधिक है आर्थिक संबंधित अथवा अन्य महत्त्वपूर्ण कार्य मे किसी की सहायता अवश्य लें अन्यथा हानि हो सकती है। मंगलवार को आपकी परवाह परिजन एवं अन्य लोग जरूर करेगे।
    राशिरत्न:-पन्ना
  • तुला:- मंगलवार का दिन आपकी आशाओ पर खरा उतरेगा आय एक से अधिक साधनों से होगी। धन कमाने के लिए मंगलवार को आप गलत साधन अपनाने से भी नही चूकेंगे लेकिन फिर भी सफ़लता अवश्य मिलेगी। मध्यान तक थोड़ा परिश्रम अधिक करना पड़ेगा इसके बाद इसका फल मिलना शुरू हो जाएगा रात्रि तक रुक रुक कर धन की आमद होती रहेगी आज काम काज की लेकर शरीर की भी चिंता नही रहेगी।
    राशिरत्न:-हीरा,या ओपल
  • वृश्चिक:- आपका मंगलवार का दिन सुख-सौभाग्य में वृद्धि करेगा। मंगलवार को आप नए संबंध बनाने के साथ ही पुरानो को भी जोड़े रखने में व्यस्त एवं सफल रहेंगे। घरेलू सुख के साधनों में वृद्धि हेतु खर्च करेंगे। आपकी मानसिकता मंगलवार अन्य लोगो से बेहतर दिखने की रहेगी जिससे कुछ लोग आपसे ईर्ष्या का भाव रख सकते है परन्तु इसका आपके व्यक्तित्त्व अथवा दिनचार्य पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा।
    राशिरत्न:-मूँगा
  • धनु:- मंगलवार के दिन आपकी किसी के साथ श्रेष्ठ बनने की होड़ रहेगी।इसमे कुछ हद तक सफल तो रहेंगे लेकिन सामाजिक क्षेत्र पर आपकी गलत छवि भी बन सकती है। अहम की भावना रहने से लोग आपकी सहायता करने से कतराएंगे जिस वजह से कुछ महत्त्वपूर्ण कार्य अधूरे रहने की सम्भावना है। व्यावसायिक क्षेत्र पर कुछ नए प्रयोग करेंगे परन्तु आज लाभ पुरानी योजनाओ से ही सीमित मात्रा में होने की संभावना है।
    राशिरत्न:-पुखराज
  • मकर:- मंगलवार का दिन भी विपरीत फलदायी रहने से आपको विवेक से हर कार्य करने की सलाह है। पारिवारिक वातावरण आज लगभग अशांत ही रहेगा। महिलाओ की अधिक बोलने की वृत्ति आग में घी का काम करेगी। अधिक बोलने से बचें मंगलवार को  किसी से हाथापाई की नौबत भी आ सकती है।
    राशिरत्न:-नीलम
  • कुंभ:- मंगलवार का दिन आपके लिये लाभदायक रहेगा। कार्य व्यवसाय अच्छा चलने से धन की लाभ के कई अवसर मिलेंगे परन्तु मंगलवार अकस्मात किसी कारण से क्रोध भी आ सकता है जिससे आस-पास का वातावरण कुछ समय के लिए अशांत बनेगा। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धा अधिक रहेगी लेकिन आप अपनी व्यवहार कुशलता से इस पर विजय पा लेंगे।
    राशिरत्न:-नीलम
  • मीन:- मंगलवार दिन के आरंभिक भाग में लाभ की संभावना बनेगी परन्तु दिन चढ़ते अधिकांश संभावनाएं निराशा में बदल सकती हैं! कार्य क्षेत्र पर आप अथवा किसी सहकर्मी से कोई त्रुटि होने के कारण हानि हो सकती है।
    राशिरत्न:-पुखराज

।।विशेष।।

मंगलवार को षष्ठी का श्राध्द है, मंगलवार त्रिपुष्करयोग भी है।

।। इति शुभम्।।

आचार्य स्वामी विवेकानन्द
ज्योतिर्विद ,वास्तुविद व सरस् श्री रामकथा प्रवक्ता
श्री धाम श्री अयोध्या जी
परामर्श हेतु आचार्य श्री से संपर्क का समय प्रातः09:00 से शायं 04:00 बजे तक।
संपर्क सूत्र:-9044741252

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *