जानें हाइलाइटर का क्या है काम, कैसे करें इस्तेमाल

मेकअप लगाना भी अपने आप में एक आर्ट है। किसी पार्टी फंक्शन के लिए रेडी होते वक़्त आप तरह तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स यूज करती हैं। लेकिन अच्छे लुक के लिए आपको मेकअप को सही तरह से लगाना भी आना चाहिए। ऐसा ही एक मेकअप प्रोडक्ट है हाइलाइटर, जो आपके फेस को ग्लो देता है। हाइलाइटर का इस्तेमाल नाक, गला, होंठ और चीक्स पर किया जाता है, जिससे चेहरे पर निखार आ जाता है। अगर यूं कहें कि हाइलाइटर आपके मेकअप को कम्पलीट करता है। यह आपके फेस को शेप देता है। आप हाइलाइटर का यूज मेकअप में सबसे लास्ट में करती हैं जिसके यूज से आप मेकअप और लुक दोनों ही उभर कर आते हैं।

आप बल्श के नीचे भी इसे यूज कर सकती हैं। पहले हाइलाइटर लगाकर उसके ऊपर ब्लश अप्लाई करें। इससे चेहरे पर ज्यादा ग्लो आएगा।

हाइलाइटर अपनी नोज़ की टिप यानी गले वाले भाग पर लगाएं। साथ ही थोड़ा सा हाइलाइटर अपनी नोज़ के ब्रिज पार्ट पर लगाएं। इससे आपकी नोज़ की हाईलाइट होगी।

होंठों के बिल्कुल बीच हल्का-सा हाइलाइटर लगाकर लिपस्टिक या फिर लिप ग्लॉस लगाएं। इससे न सिर्फ वह ज्यादा समय तक टिकी रहेगी बल्कि आपके होंठ भी खूबसूरत लगेंगे।

अपने आइब्रो वाले पार्ट को हाइलाइट करें। छोटा वाला फ्लैट ब्रश लेकर इस पर थोड़ी मात्रा में हाइलाइटर लेकर अपनी आइब्रो के अपर पार्ट आर्क शेप के में लगाएं। इससे आपकी आइब्रो की शेप उभर कर अच्छे से डिफाइन होगी।

अपने माथे के सेंटर वाले भाग को हाईलाइट करना भी बहुत जरूरी होता है। ब्रश पर थोड़ा सा हाइलाइटर लेकर आइब्रो के बीच वाले पार्ट को ऊपर की तरफ स्ट्रोक देते हुए हाइलाइट करें।

हाइलाइट 2 प्रकार के होते हैं, एक पाउडर बेस्ड हाइलाइटर तो दूसरा क्रीम बेस्ड। और इसको सही तरह से लगाकर आप खूबसूरत दिख दूसरों की तारीफ पा सकती हैं।

Related posts

Leave a Comment