प्राइमर, फाउंडेशन और कंसीलर सबसे पहले किसे करें इस्तेमाल, जानें लगाने का तरीका

बहुत सी औरतें मेकअप की शौकीन होती हैं। लेकिन कुछ चीजें हैं जिसकी इन्हें सही तरह की जानकारी नहीं होती है। उदाहरण के तौर पर – प्राइमर, फाउंडेशन और कंसीलर के बीच का अंतर, और उन्हें इस्तेमाल की प्रक्रिया।

मेकअप करते समय सबसे पहले फेस पर सीरम लगाना चाहिए और उसके बाद प्राइमर। मेकप की प्रक्रिया में, प्राइमर का इस्तेमाल सबसे पहले किया जाता है। सीरम लगाने का उद्देशय यह होता है कि स्किन को पूरा मॉइश्चराइजर मिले। इसके बाद प्राइमर लगाने का पर्पज होता है स्किन के ओपन पोर्स को बंद करना। ताकि मेकअप देर तक टिका रहे। प्राइमर के कई प्रकार होते हैं और आपके चेहरे के हिसाब से अगर आप उचित प्राइमर का इस्तेमाल करते हैं, तो आपका मेकप पूरी तरह से, अच्छा और सुंदर दिखेगा। प्राइमर को अपनी स्किन के केवल उन्ही एरिया पर लगाएं जहां ओपन पोर्स अधिक हों। साथ ही इसे लगाने के लिए पूरी हथेली का नहीं बल्कि स्किन टिप्स का यूज करें। इसका प्रयोग सिर्फ अपने चेहरे पर ही नहीं, बल्कि अपने आँखों पर भी कर सकते हैं। अगर आप अपने आँखों पर लाइनर या शैडो लगाते हैं, तो उसके ऊपर प्राइमर लगाने से आपके आँखों पर लगा मेकप, पूरे दिन तक रहेगा।

प्राइमर के बाद, फाउन्डेशन का इस्तेमाल किया जाता है। यह वो चीज़ होती है जिससे हमारे त्वचा के रंग को समानता मिलती है। कई औरतें फाउंडेशन से पहले ही कंसीलर का इस्तेमाल करतीं हैं। इसका दुष्परिणाम होता है और बाकी का मेकअप खराब हो जाता है। इसलिए, फाउंडेशन पहले लगाना चाहिये ।त्वचा के रंग के हिसाब से, सबसे पहले सही और उचित फाउंडेशन को लीजिये फिर स्पंज पर थोड़ा पानी छिड़ककर, अपने हाथों के पीछे थोड़ा फाउंडेशन लें, स्पंज पर थोड़ा-थोड़ा फाउंडेशन लेकर, इसे आप अपने चेहरे पर धीरे-धीरे लगाएँ और अच्छे से हुए थपकाते हुए, मसल दें।

कंसीलर लगाने की ज़रूरत उन्हीं लोगों को होती है जिन्हें चेहरे पर दाग और दाने होते हैं। इसलिए उसे कंसीलर कहा जाता है। अंग्रेज़ी में कंसील का अर्थ होता है छिपाना, और कंसीलर एक ऐसा श्रिंगार का सामग्री है जिसका काम छिपाना ही है। इसलिए कई औरतें सिर्फ प्राइमर और फाउंडेशन का प्रयोग करतीं हैं, लेकिन और दूसरे, कंसीलर भी अपनाती है। चेहरे पर लगे दाग, और आँखों के नीचे लगे काले दागों के लिए दो अलग-अलग प्रकार के कंसीलर होते हैं, और हमें उसी पर आधारित इनका इस्तेमाल करना चाहिए। सबसे पहले आपके चेहरे पर लगे दाग और दानों पर थोड़ा-थोड़ा कंसीलर लगाएँ।अब पाउडर की मदद से इसे अपने चेहरे पर धीरे से और अच्छे से मसल दें, ताकि कंसीलर अलग से उभरकर आपके चेहरे पर ना दिखे, और आपके दाग भी छिप जाएँ।

ये थे कुछ मुख्य अंतर प्राइमर, फाउंडेशन और कंसीलर के बीच। ये तीनों एक दूसरे से बहुत ही अलग हैं और इन्हें इस्तेमाल करने का एक क्रम और प्रक्रिया है, जिसे ध्यान में रखने से, आपका चेहरा और सुंदर दिखेगा।

Related posts

Leave a Comment