आम बजट 2022 : बजट की बड़ी बातें, जानें किसे क्या मिला

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी यानि आज वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट संसद के पटल पर रखा। यह लगातार चौथा मौका रहा, जब वित्त मंत्री ने आम बजट पेश किया। लोकसभा में डिजिटल फॉर्म में बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि 9.2 फीसदी रहने का अनुमान है। आइए जानते हैं बजट की बड़ी बातें क्या हैं…

बजट 2022-23 अब तक की बड़ी घोषणाएं : कृषि व किसान

– न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत फसल खरीदने के लिए 2.37 लाख करोड़ रुपए
– किसानों को डिजिटल और हाईटेक सेवाएं प्रदान करने के लिए पीपीपी मॉडल में योजना की शुरुआत होगी
– पब्लिक सेक्टर रिसर्च से जुड़े किसानों को फायदा
– जीरो बजट खेती और ऑर्गेनिक खेती, आधुनिक कृषि, मूल्य संवर्धन और प्रबंधन पर जोर दिया जाएगा
– 44,000 करोड़ रुपए की लागत से शुरू की जाने वाली केन-बेतवा नदी जोड़ने की परियोजना की घोषणा
– इस परियोजना से 900,000 किसानों को लाभ
– नाबार्ड के माध्यम से किसानों के लिए फंड की सुविधा
– स्टार्टअप एफपीओ को सपोर्ट करने की योजना, किसान होंगे हाईटेक
– किसानों को डिजिटल सेवाएं दी जाने की तैयारी
– 100 गति शक्ति कार्गो टर्मिनल बनाए जाएंगे
– गंगा किनारे 5 किमी के दायरे में जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा
– रसायन मुक्त प्राकृतिक खेती को पूरे देश में बढ़ावा दिया जाएगा
– 5 नदी लिंक, दमनगंगा-पिंजाल, पर तापी-नर्मदा, गोदावरी-कृष्णा, कृष्णा-पेन्नार और पेन्नार-कावेरी के लिए डीपीआर के मसौदे को अंतिम रूप दिया गया है

रेलवे

– 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत रेलें अगले तीन सालों में चलाई जाएंगी।
– निर्बाध आवाजाही के लिए पोस्ट और रेलवे का बेहतर एकीकरण किया जाएगा।
– छोटे किसानों और उद्यमों के लिए कुशल लॉजिस्टिक्स विकसित किए जाएंगे।
– स्थानीय उत्पादों की आपूर्ति श्रृंखला की मदद के लिए ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ की व्यवस्था की जाएगी।
– मेट्रो सिस्टम को डेवलप करने के लिए इनोवेटिव रास्ते अपनाए जाएंगे।
– 100 प्रधानमंत्री गति शक्ति कार्गो टर्मिनल भी इस दौरान डेवलप किए जाएंगे।

डिजिटल इंडिया

– एम्बेडेड चिप्स और फ्यूचरिस्टिक तकनीक का उपयोग करते हुए ई-पासपोर्ट शुरू किए जाएंगे
– UDYAM, e-SHRAM, National Career Service (NCS), ASEEM पोर्टल्स को आपस में जोड़ा जाएगा और इनका दायरा बढ़ाया जाएगा। वे अब क्रेडिट सुविधा, भर्ती से संबंधित G2C, B2C, B2B के साथ लाइव ऑर्गेनिक डेटाबेस के साथ प्रदर्शन करेंगे

स्टार्ट-अप

– ड्रोन तकनीक पर स्टार्ट-अप के लिए “ड्रोन शक्ति” कार्यक्रम
– स्टार्ट-अप के लिए खोला जाएगा रक्षा अनुसंधान

महिलाओं और बच्चों के लिए

– महिलाओं और बच्चों को एकीकृत लाभ प्रदान करने के लिए हाल ही में मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य, सक्षम आंगनवाड़ी 2.0 और पोषण 2.0 लॉन्च किए गए। सक्षम आंगनवाड़ी प्रारंभिक बचपन के विकास के लिए बेहतर वातावरण प्रदान कर रही हैं

राजस्व व्यय

– वित्त पोषण के नवीन तरीकों के साथ 20,000 करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे

आधारभूत संरचना

– “पीएम गति शक्ति” विकास के 7 इंजनों का नेतृत्व करेगी
– उपयुक्त पैमाने पर मेट्रो प्रणाली की योजना

कर प्रणाली

– कर प्रणाली को और सरल बनाया गया है। अब नए अपडेटेड रिटर्न में लोग आईटी रिटर्न दाखिल करने के 2 साल के भीतर अपडेटेड रिटर्न दाखिल कर सकते हैं

राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम

– राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम को पीपीपी मोड में लिया जाएगा जिसका उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देने के अलावा कनेक्टिविटी में सुधार करना है। 2022-23 में 60 किमी के लिए 8 रोपवे परियोजनाओं का निर्माण होगा

रोजगार एवं उत्पादन

– #AatmaNirbharBharat को प्राप्त करने के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना को उत्कृष्ट प्रतिक्रिया मिली है, जिसमें अगले पांच वर्षों के दौरान 60 लाख नए रोजगार और 30 लाख करोड़ के अतिरिक्त उत्पादन की संभावना है

डिजिटल रुपया

-2022-23 में रिजर्व बैंक डिजिटल मुद्रा होगी लागू
-बिटकॉइन को सरकार का जवाब, ग्रीन बॉन्ड से जुटाए जाएंगे पैसे
-ब्लैक चेन तकनीक पर डिजिटल करेंसी होगी जारी
-निजी निवेश को प्रेरित करके सरकार देश को करेगी और अधिक मजबूत

रक्षा

-रक्षा क्षेत्र में रिसर्च बजट को 25 फीसदी रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए रखा गया है
-डिफेंस सेक्टर में 65 फीसदी स्वदेसी तकनीक को बढ़ावा
-रिसर्च के लिए स्टार्टअप को मौका दिया जाएगा

SEZ के बदले नया कानून

-सेज SEZ की जगह नया कानून
-बिना ब्याज के 50 साल के लिए राज्यों को कर्ज
-1 लाख करोड़ रुपये का राज्यों की मदद के लिए प्रस्ताव
-19,500 करोड़ रुपए सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए दिए जाएंगे

गांवों में ब्रॉड बैंड सर्विस

-एक सर्विस एलोकेशन फंड मुहैया कराया जाएगा
-एक राष्ट्र एक रजिस्टरीकरण पॉलिसी होगी लागू
-गांवों में ब्रॉड बैंड सर्विस को बढ़ावा

5 जी सर्विस पर फोकस

-2022-23 में चिप वाले पासपोर्ट देने की घोषणा
-ई-पासपोर्ट की सुविधा होगी शुरू की जाएगी
-59 स्पेक्ट्रम की नीलामी की जाएगी
-2022 से 5जी सर्विस होगी शुरू
-निजी कंपनियां 2022-23 में 5जी सर्विस शुरू करेंगी

इन बड़ी घोषणों पर भी एक नजर…

-कंपनियों को बंद करने की वक्त घटाकर 6 महीने, फिलहाल इसमें दो साल लग जाते हैं
-सभी केंद्रीय मंत्रालयों में खरीद के लिए ऑनलाइन ई-बिल सिस्टम होगा लागू
-सरकारी खरीद के लिए श्योरिटी बॉन्ड लिए जाएंगे

शहरी प्लानिंग के लिए घोषणा

-बिल्डिंग बाई लॉज बनेगा आधुनिक
-5 संस्थानों की पहचान कर सेंटर ऑफ एक्सिलेंस का दिया जाएगा दर्जा
-प्रदूषण मुक्त परिवहन के साधनों को बढ़ावा दिया जाएगा
-टाउन प्लानिंग के लिए अमृत योजना लाने की प्लानिंग, जिससे टाउन प्लानिंग में होगा सुधार

नल जल योजना को बूस्टर डोज

-हर घर नल जल योजना के लिए 60 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे
-हर घर नल से 8.7 करोड़ घरों को जोड़ा जा चुका है

मेंटल हेल्थ प्रोग्राम

-मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम लॉन्च किया जाएगा

2.37 लाख रुपए की एमएसपी

-लैंड रिकॉर्ड्स के डिजिटाइजेशन की योजना पर जोर
-गेंहू और धान की खरीद के लिए 2.37 लाख करोड़ रुपये की एमएसपी
-किसान ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ावा

डिजिटल बैंकिंग

-75 बैकिंग यूनिट देश के 75 जिलों में होंगे स्थापित
-बैंक और पोस्ट ऑफिस को आपस में जोड़ने की योजना

पीएम आवास योजना

-80 लाख मकान पीएम आवास योजना के तहत बनाए जाएंगे
-2022-23 में ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में पीएम आवास योजना का होगा निर्माण
-शहरी क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यम वर्ग के लिए किफायती आवास को मिलेगा बढ़ावा

डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा

-कोविड के बीच छात्रों की शिक्षा के लिए ”वन क्लास वन टीवी चैनल” की व्यवस्था
-PM ई विद्या के ‘वन क्लास, वन टीवी चैनल’ कार्यक्रम को 12 से 200 टीवी चैनलों तक बढ़ाने की योजना
-कक्षा 1 से 12 तक क्षेत्रीय भाषाओं में यह सभी राज्यों को सप्लीमेंट्री शिक्षा प्रदान करने में सक्षम बनाएगा

गंगा किनारे की जमीन

-गंगा नदी के किनारे 5 किमी चौड़े गलियारों में किसानों की जमीन पर फोकस के साथ पूरे देश में रासायनिक मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment