डिविलियर्स की शानदार पारी के बदौलत RCB ने KKR को 82 रन से दी मात

आईपीएल के 13वें सीजन का 28वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम रहा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एबी डिविलियर्स की 33 गेंद में 73 रन की ताबड़तोड़ पारी के बाद स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी से सोमवार को शारजाह में इंडियन प्रीमियर लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 82 रन से मात दी.

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने डिविलियर्स और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 33 रन) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 7.4 ओवर में नाबाद 100 रन की साझेदारी से दो विकेट पर 194 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. डिविलियर्स ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 6 छक्के जड़े. पिछले मैचों में अच्छा नहीं कर पाने के बाद वह भी बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब थे और उन्होंने आते ही अपने तेवर दिखा दिए. डिविलियर्स की आक्रामकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोहली के साथ उन्होंने 46 गेंदों में से 33 गेंद का सामना किया. इससे टीम ने अंतिम पांच ओवरों में 83 रन जोड़े.

इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 112 रन ही बना सकी. अब टीम के किसी बल्लेबाज को टिककर खेलने की जरूरत थी, लेकिन 195 रनों के लक्ष्य के आगे कोलकाता की टीम कभी भी दबाव से उबर नहीं पाई. शुभमन गिल (34) के अलावा शीर्ष का कोई भी बल्लेबाज चल नहीं पाया. टॉम बेंटन (8), नीतीश राणा (9), इयोन मॉर्गन (8) और दिनेश कार्तिक (1) जैसे धुरंधर सस्ते में लौटे. बाद में जिम्मेदारी आंद्रे रसेल और राहुल त्रिपाठी पर आई, लेकिन यह जोड़ी भी कुछ नहीं कर पाई. रसेल 16 रन बना पाए. आगे त्रिपाठी (16) भी कोई चमत्कार नहीं दिखा पाए.

इसके साथ ही बेंगलुरु ने 5वीं जीत हासिल की और 10 अंकों के साथ अब वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. यह उसका सातवां मैच रहा. इतने ही मैचों में कोलकाता की यह तीसरी हार रही. केकेआर चौथे स्थान पर खिसक गई. 33 गेंदों में नाबाद 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले एबी डिविलियर्स मैन ऑफ द मैच रहे.

Related posts

Leave a Comment