किसना ने छपरा में अपना एक्सक्लूसिव शोरूम लॉन्च किया

राज्य में 13वें एक्सक्लूसिव शोरूम की शुरुआत

छपरा (28 नवंबर 2025) : किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने बिहार के छपरा में अपने 13वें एक्सक्लूसिव शोरूम के भव्य उद्घाटन की घोषणा की। माधव बिहारी लेन, सलेमपुर स्थित इस शोरूम का उद्घाटन छपरा विधायक छोटी कुमारी, मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, हरी कृष्णा ग्रुप के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया, किसना के एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट पार्टनर्स मनोज एवं किशन बर्णवाल ने संयुक्त रूप से किया।

लॉन्च का जश्न मनाने के लिए, किसना हीरे के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 50 प्रतिशत तक की छूट, सोने के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 25 प्रतिशत तक की छूट, तथा आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर अतिरिक्त 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है।

इस अवसर पर घनश्याम धोलकिया,
संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक, हरी कृष्णा ग्रुप ने कहा कि बिहार हमारे सबसे मजबूत और तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है। छपरा में हमारे नए शोरूम का शुभारंभ हमारे राष्ट्रीय रिटेल विस्तार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह लॉन्च हमारे ‘हर घर किसना’ के विज़न को और मजबूती देता है, क्योंकि हम भारत की हर महिला तक हीरे के आभूषण सुलभ बनाने के और करीब पहुँच रहे हैं।

किसना के एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट पार्टनर्स मनोज एवं किशन बर्णवाल ने कहा कि हम छपरा के केंद्र में किसना को लाने पर गर्व महसूस करते हैं। बिहार के लोग प्रामाणिकता, गुणवत्ता और मूल्य की सराहना करते हैं और किसना इन सभी अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरा उतरता है। हम ग्राहकों को उनके शहर में ही आधुनिक और विश्वसनीय ज्वेलरी अनुभव प्रदान करने के लिए उत्सुक हैं।

किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के सीईओ पराग शाह ने कहा कि
बिहार ने किसना को अपार स्नेह दिया है। हम अपने नवीनतम वेडिंग, स्पेशल ओकेज़न और रोज़मर्रा के पहनावे वाले कलेक्शंस को ग्राहकों के और करीब लाने के लिए उत्साहित हैं। यह नया शोरूम हमारे सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक में हमारी उपस्थिति को और मजबूत करता है और सुनिश्चित करता है कि हर परिवार अपने खास पलों को किसना के साथ संजो सके।

समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, किसना ने लॉन्च इवेंट के दौरान रक्तदान शिविर, जरूरतमंदों के लिए भोजन वितरण और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु वृक्षारोपण अभियान का भी आयोजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *