लॉक डाउन में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। रोहतास जिले में आपराधिक घटनाएं घटने के नाम नही ले रही है। वहीं रोहतास के करगहर थाने के जंगलमहाल गांव में दिनदहाड़े एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
बाइक सवार दो अपराधियों ने किसान को खेत में जाकर गोली मारी। ये किसान अपनी फसलों में पानी पटा रहे थे। अपराधियों ने गंगा चौधरी पर कई चक्र गोलियां चलाई। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि गंगा चौधरी अपने सब्जी के खेत में पटवन कर रहे थे।
इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी बोरिंग के पास आकर पानी पीने की इच्छा जताई। इसी दौरान किसान से अपराधियों की कुछ बाताबाती भी हुई और किसान पर अपराधी ने लगातार फायरिंग कर दी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। भारी संख्या में लोग गांव में एकत्र हो गए। पुलिस किसी तरह शव को अपने कब्जे में लिया। ग्रामीण अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। मौके की नजाकत को देखते सासाराम के डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद मौके पर पहुंचे तथा छानबीन शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने पहले किसान की लाठी-डंडों से पिटाई की। बाद में उन्हें गोली मार दिया।
बिहार पत्रिका / भारत पोस्ट लाइव के उपेन्द्र कुमार की रिपोर्ट