किसान आन्दोलन को लेकर में मधुबनी जिले के फुलपरास अनुमंडल मुख्यालय स्थित हटिया चौक पर में किसान एवं युवाओं की एक महत्वपूर्ण बैठक वार्ड सदस्य महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष रूपेश कुमार की पहल पर योगेंद्र यादव के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
उक्त बैठक में किसान विरोधी तीनों कानूनों को आमजन तक पहुंचाने के लिए पर्चा बांटने के साथ ही किसानों को जागृत करने के लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में दौरा करेंगे। सभी आवश्यक हथकण्डा अपनाये जाने पर सहमति बनी। जनविरोधी सरकार के विरुद्ध सिलसिलेवार आंदोलन के लिए संगठित होने के विषय पर भी चर्चा किया गया किन्तु मौजूदा परिवेश में किसान आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिए अवि आर्य के संरक्षण में लगातार विमर्श एवं संघर्ष करने का फैसला लिया गया।
उक्त बैठक में शंभू यादव, बलराम कुमार यादव, चंद्र भूषण कुमार उर्फ चंदन, रोहित यादव, विमलेंद्र शर्मा, बैजू कुमार महतो, बबलू सिंह, शिव शंकर यादव, संतोष यादव, राजेश कुमार सहित दर्जनों युवा ने किसान आंदोलन को धारदार बनाने का संकल्प लिया है।