IPL- सनराइजर्स की किंग्स XI पर धमाकेदार जीत, पंजाब ने पांच में से गंवाए चार मैच

आईपीएल के 13वें सीजन के 22वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने बाजी मारी. गुरुवार रात दुबई में उसने किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रनों से मात दी. 202 रनों के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 16.5 ओवरों में 132 रनों पर सिमट गई.

किंग्स इलेवन पंजाब के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन ने महज 17 गेंदों में हाफ सेंचुरी जड़ दी. यह इंडियन प्रीमियर लीग 2020 सीजन की सबसे तेज हाफ सेंचुरी है. बल्लेबाज पूरन उस वक्त बैटिंग करने मैदान पर आए थे जब पंजाब शुरुआती विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. लेकिन पूरन तो सोच कर आए थे कुछ भी हो जाए अपने अंदाज में ही बैटिंग करनी है. वह देखने को भी मिला। पूरन 37 गेंदों में 77 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 7 छक्के उड़ाए.

हलाकि अभी तक शांत बैठी हैदराबाद की डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी ने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 201 रनों तक पहुंचाया. बेयरस्टो ने 97 रनों की अपनी पारी में सिर्फ 55 गेंदों में मारी. वॉर्नर ने 40 गेंदों पर 52 रन बनाए. हैदराबाद के लिए शानदार पारी खेलने वाले जॉनी बेयरस्टो मैन ऑफ द मैच रहे.

इसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम तीसरी जीत के साथ अंक तालिका में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. यह उसका छठा मैच था. पंजाब की टीम इतने ही मैचों में पांच हार के साथ तालिका में सबसे नीच है. लगातार चौथी हार के बाद पंजाब के लिए प्ले ऑफ में जगह बनाने की राह मुश्किल होती जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *