आज #किड्स_फिएस्टा मे नन्हे सितारों ने दिखाया पेन्टिंग और स्पीच का हुनर …

आज #किड्स_फिएस्टा मे नन्हे सितारों ने दिखाया पेन्टिंग और स्पीच का हुनर …

ब्रांड एन सी द्वारा यह कार्यक्रम खासकर प्रति वर्ष इन नन्हे सितारों के लिए ही डिजाइन कि जाती है जिसमे निःशुल्क रेजिस्ट्रेशण किया जाता है .

राजा पुल स्थित #Fbb store मे आज किड्स फिएस्टा मे पहले दिन पेन्टिंग और स्पीच दोनो का टॉपिक था बिहार / फेमिली / प्रकृति जिसपर सभी ने एक से बढ़कर एक पेन्टिंग बनाई और स्पीच दिया … सभी का आत्मविश्वास देखते ही बन रहा था …प्रतियोगिता मे कुल 180 सितारों ने हिस्सा लिया . सभी को 28 सितंबर को ग्रांड फिनाले मे सर्टिफीकेट, मेडल और गिफ्ट हेम्पर दिया जाएगा

जज कि भूमिका मे इश्मीत चावला, RJ श्वेता, कंचन नाथ, शारदा नीतीश चंद्रा, स्मिता गुप्ता, डाक्टर आकांक्षा, नताशा जी आदि मौजूद थे

कल यानी 27 सितंबर को आयोजन डांस, सिंगिंग का है और परसो 28 सितंबर को ग्रांड फिनाले मे फैशन शो के साथ कई कार्यक्रम हैं जो बुद्ध मार्ग स्थति बिग बाजार मे 3 बजे से होगा . ग्रांड फिनाले मे ही सभी नन्हे सितारों को प्राइज और शर्टिंफीकेट दिया जाएगा .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *