बेखौफ अपराधियों ने राजधानी के अतिव्यस्त खेतान मार्केट के पास के दुकानदार को गोली मार दी।

बिहार में नीतीश सरकार का एक छलावा है क्योंकि कानून के डर से बेपरवाह अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

ब्यूरो पारस नाथ

ब्यस्त इलाकों की बात तो छोड़ दें राजधानी पटना में भी अपराधियों का उत्पात लगातार जारी है। एक बार फिर इसकी वानगी देखने को मिली है।बेखौफ अपराधियों ने राजधानी के अतिव्यस्त खेतान मार्केट के पास के दुकानदार को गोली मार दी। घटना में गंभीर रुप से घायल दुकानदार को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।वहीं मुन्ना के साथ रहे उसके बेटे पवन ने शोर मचाया। जिसके बाद आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और तत्तकाल उसे पीएमसीएच पहुंचाया। इधर घटना की सूचना मिलते ही पीरबहोर थाना पुलिस और टाउन डीएसपी मौके पर मामले की जानकारी ली।
कल रात 9 30 के आसपास की घटना है।खेतान सुपर मार्केट के समीप फूटफथ पर पर्स बेचने वाले का गोली मार घायल कर दिया गया।जब कि इस समय दीपावली को ले कर सबसे अधिक व्यस्त मार्कट एरिया है।(टीपू)मुन्ना जो खेतान मार्किट के समीप बेग पर्स का दुकान को लगाता है।स्थानीय लोगों का कहना है कि टीपु से किसी से कोई जातीय दुश्मनी या फिर कोई विवादित बात किसी के साथ नही था।गोली किस कारण से मारा अभी तक किसी को कुछ समझ मे नही आ रहा है।वही कल रात को pmch हॉस्पिटल में मुन्ना को भर्ती कर दिया गया था।गोली कंधे पर लगा है।अभी ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक खतरे से बाहर है वही पिरबोहर थाना के प्रभारी अभी सीसीटीवी को खंगालने में जुट गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *