ग्लोबल पैंडमिक नोबल कोरोना वायरस के कहर के बीच जब आप किसी को फोन करते होंगे, तो भारत सरकार द्वारा जारी कॉलर ट्यून के जरिये इससे बचाव के संदेश सुनाई देता होगा। भले आप अब इससे ऊब गए होंगे, मगर भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव ने इस पर एक शानदार गाना रिलीज किया है। गाना है – ‘सरकार चलइले बा’, जो उन्होंने खेसारीलाल म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। यह गाना 48 घंटे में 1,100,889 बार से ज्यादा देखा जा चुका है। ‘सरकार चलइले बा’ बेहद तेजी से वायरल हुआ है।
‘सरकार चलइले बा’ गाने को लेकर खेसारीलाल यादव ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच सरकार द्वारा जनहित में जारी संदेश बेहद असरदार रहा है। मगर लगातार 5 महीने से टेलीकॉम कंपनी द्वारा इसे चलाए जाने पर लोग थोड़े परेशान भी हैं। इसका दर्द आपको इस गाने में मिलेगा। लेकिन हम इस चीज को गलत नहीं बता रहे हैं। कोरोना ऐसी बीमारी है, जिससे लड़ने के लिए जन जागरूकता जरूरी है। ऐसे में यह बेहद कारगर माध्यम था। खेसारीलाल ने कहा कि यह गाना बेहद खूबसूरत है। जिन्होंने अब तक इस गाने को प्यार दिया है, उनका आभार।
आपको बता दें कि ‘सरकार चलइले बा’ को खेसारीलाल यादव ने गाया है। उनके साथ इस गाने में अंजली भारती की आवाज भी है। गाने का लिरिक्स पवन पांडेय ने लिखा है। म्यूजिक शंकर सिंह का है। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।