बिहार तभी आगे बढ़ेगा, जब यहां काम करने वाले लोग आगे बढ़ेंगे : खेसारीलाल यादव

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव ने कहा कि बिहार का विकास बिहारियों के हाथ ही हो सकता है. इसमें हम सबों को भूमिका अहम है. हम सभी मिलकर अगर अपनी माटी की चीजों को अहमियत देंगे, तभी हमारा प्रदेश आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि अगर हम अपने लोगों को आगे बढ़ाएं और अपने परिवार के साथ रहकर आगे बढ़े तो इससे बिहार का ही भला होगा.

खेसारीलाल यादव ने उक्त बातें पटना में भारत की प्रसिद्ध इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पनी ग्रीनडीजी एनर्जी प्राइवट लिमिटेड का बिहार में  शुभारंभ करते हुए कहा. इस कम्पनी के मैनेजिंग डिरेक्टर आकाश राज भी मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने बताया कि ग्रीन डीजी ने आज बिहार में एयर कूलर प्रोडक्ट  लंच  किया.  ग्रीन डीजी  कम्पनी अपने प्रमुख प्रोडक्ट जैसे एलईडी टीवी, कूलर, वाशिंग मशीन, मिक्सचर आदि का निर्माण करती है. उन्होंने बताया कि जो लोग इसके डीलरशिप एंड डिस्ट्रिब्यूटरशिप के लिए कन्सल्ट करना चाहते हैं, वे हमें हमारे नम्बर 9006331114 पर कॉल कर सकते हैं.

वहीं, खेसारीलाल यादव ने कहा कि इस कंपनी से बहुत सारे लोग जुड़े हैं. बिहार की कंपनियों को जब भी मेरी जरूरत होगी, मैं खड़ा रहा हूँ. मैं भी नहीं चाहता, बिहार से बाहर जाकर रहूं. मेरे बच्चे बिहार में रहे हैं. मुझे अगर व्यवस्था मिलेगी तो यहां काम करूंगा. हम चाहते हैं कि हमारा राज्य भी आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि हम चाहेंगे कि ग्रीन डीजी आगे बढ़े. उसके साथ – साथ हर बिहारी बढ़े. खेसारी ने कहा कि आकाश सिंह ने ये पहल की है. गोरखपुर, छपरा, पटना आदि जगहों पर कंपनी लग रही है. कोई भी कंपनी बड़ा तब होता है, ब्राण्ड तब बनता है, जब अपने लोग उस पर विश्वास करते हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यहां उद्योग धंधे को बढ़ाया जाना होगा. अपनी बिहार की कंपनी के समान खरीदेंगे, तो बिहार के लोगों का विकास होगा. अपनों का कदर नहीं करेंगे तो हमारा कदर कोई नहीं करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *