खत्री सभा बिहार की कार्यकारिणी बैठक शांति श्री भवन में आयोजीत की गयी. बैठक की अध्यक्षता अनंत अरोड़ा ने किया. वहीँ बैठक का संचालन वरीय उपाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने किया. इस बैठक में बिहार युवा सेना का गठन किया गया.
युवा सेना के अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा, उपाध्यक्ष मानस कपूर, सचिव अनुभव मुकेश, सह सचिव विवेक मेहरोत्रा को नियुक्त किया गया.
अध्यक्ष अनंत अरोड़ा ने बताया कि इस बैठक में पूरे बिहार से खत्री समाज के प्रतिनिधियों ने सभा में हिस्सा लिया. बिहार के मधुबनी, जंदाहा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मोतिहारी, पूर्णिया सहित कई जगहों से खत्री समाज के लोग बैठक में शामिल हुए.
आयोजित बैठक में सामाजिक दूरी के साथ की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए अनंत अरोड़ा ने बताया कि पूरे संगठन में बिहार में खत्री समाज के लोगों का हर जिले से लेकर पंचायत स्तर तक विस्तार किया जायेगा. बैठक को संबोधित करते हुए सभा के महासचिव दिलीप मेहरा ने संगठन की मजबूती पर बल दिया.
बैठक में बिहार के हर जिला से आए लोगों ने अपनी बातों को रखा सभा. अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रेम नाथ खन्ना ने किया.
इस बैठक को सफल बनाने में अपना दिनेश मेहरोत्रा अनुभव मानस खत्री खत्री आलोक रुचि अरोड़ा खत्री अरुण सहित कई लोग उपस्थित थे