सावन मास के तीसरे सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के पुराने वादे को पुरा करते हुआ जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35A को समाप्त करने के प्रस्ताव पेश कर 70 साल के आतंक के सर पर शिव तांडव कर दिया है।
आज सोमवार को राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35(ए) को हटाने का प्रस्ताव रखा। इसके अनुसार, जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया। लद्दाख भी अलग केंद्र शासित प्रदेश बनेगा। जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को लोकसभा में मंगलवार को पेश किया जाएगा।
जम्मू कश्मीर में ये बदलाव होंगे
– इसका अलग झंडा नहीं होगा
-कश्मीर में अन्य राज्यों से लोग ले सकेंगे जमीन
-दोहरी नागरिकता होगी खत्म