देश का सबसे बड़ा खादी मॉल पटना मे ,नीतीश ने किया उद्घाटन
जब सभी रोज़मर्रा की जरूरतों के लिए लोग सीधे किसी न किसी मॉल की तरफ ही रुख करते हैं तो आखिर खादी कपड़ों के लिए वो जाएँ तो जाएँ कहाँ , अब इस सवाल का अंत हो गया हैं , हाँ हम बात कर रहे हैं देश का इकलौता और मॉडर्न खादी मॉल का जिसका शुभारंभ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथो पटना मे किया गया
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान के पूर्वी छोर पर नवनिर्मित भारतवर्ष के प्रथम एवं सबसे बड़े खादी मॉल का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उदघाट्न किया। मुख्यमंत्री ने टच स्क्रीन के माध्यम से मॉल के विभिन्न तलों पर स्थित सामानों की विवरणी को भी लोकार्पित किया।
उन्होंने मॉल में स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा अर्पित की। मॉल के विभिन्न तलों पर खादी निमि र्त वस्त्र, हैंडिक्राफ्ट और मधुबनी पेंटिंग्स का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। लोगों के उपयोग के सौंदर्य प्रसाधनों, फूड प्रोडक्ट्स, ग्रामोद्योग प्राेडक्ट्स एवं अन्य उपयोगी सामग्रियों का भी मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया।पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मॉल में हर तरह के सामान हैं। लोगों के द्वारा निमि र्त सामान भी यहां उपलब्ध हैं। मुझे ऐसा लगता है कि यह काफी उपयोगी है,
जो बहुत ही लोकप्रिय होगा। हमने यहां के सामानों को देखा और कुछ सुझाव भी दिए हैं। प्रतिदिन के उपयोगी सामान भी यहाँ उपलब्ध हैं। मशीनों के द्वारा निर्मित वस्त्र के साथ-साथ हैंडमेड सामान भी उपलब्ध हैं। यहाँ उपलब्ध सामानों की क्वालिटी भी अच्छी है। उन्होंने कहा कि इसका नाम खादी मॉल है लेकिन यह अपने आप में विशिष्ट है। यहां बाद में नए उत्पादों को भी शामिल किया जाएगा। यहाँ हैंडलूम काे भी प्रमोट किया जाएगा।देश के इस पहले मॉडर्न खादी मॉल में लोगों को बिहार में उत्पादित सभी प्रकार के खादी वस्त्र तो मिलगी ही साथ मे देश के अलग अलग हिस्सों मे बनने वाले डिजाइनर खादी के परिधान भी एक छत के नीचे उपलब्ध होंगें राजधानी पटना के पूर्वी गांधी मैदान के पास बने इस अत्याधुनिक खादी मॉल में बच्चों के लिए भी खादी के बने बनाए कपड़े उपलब्ध होंगे और साथ मे खाने पीने के व्यंजन के लुत्फ भी यहाँ आने वाले उठा सकेगें
इस मॉडर्न खादी मॉल मे 20 प्रतिशत छूट तो मिलेगी ही साथ मे यहां लोग कपड़े खरीद कर सिलवा भी सकते हैं। इसके अलावे इस खादी संस्थान मे हैंडमेड सामान, शिल्पकारी और मधुबनी पेंटिंग के साथ साथ भागलपुर का मशहूर कतरनी चूड़ा व चावल के अलावा दरभंगा का मखाना भी मिलेगा।