KERATINE TREATEMENT- प्रोटीन के नाम पर दिए जाने वाले इस ट्रीटमेंट के फायदे और प्रक्रिया

खूबसूरत बाल ऐसी चीज़ हैं जिनकी लोग सराहना भी करते हैं और इनसे जलते भी हैं। हालांकि, कुछ ही ऐसे खुशनसीब लोग होते हैं जिन्हें खुबसूरत बाल नसीब होते हैं। हम में से ज़्यादातर लोग जहां बालों की नई-नई तरह की परेशानियों से जूझते हैं, वहीं ये लोग बिना किसी समस्या के बाल लहराते चलते हैं, जिससे हमें काफी जलन होती है। इसिलए अब समय आ गया है कि हम अपने बालों को खूबसूरत बनाने के लिए कुछ करें। अगर आप भी रफ और ड्राई बालों से परेशान हैं तो आपको अब तक केरेटिन ट्रीटमेंट की सलाह तो मिल ही गई होगी। कभी आपकी कोई दोस्त इसे ट्राई करने के लिए कहेगी तो कभी आपके सलॉन में आपको केरेटिन ट्रीटमेंट कराने की सलाह मिलेगी। ऐसे में इसे लेकर मन में कई तरह के कन्फ्यूजन भी रहता है। आइए, आपको बताते हैं केरेटिन ट्रीटमेंट के बारे में सबकुछ।

केरेटिन बालों में मौजूद एक प्रकार का नैचरल प्रोटीन होता है जो बालों की रक्षा करता है और उन्हें हेल्दी बनाता है। बालों में न सिर्फ केराटिन बल्कि इससे जुड़े कई प्रोटीन भी मौजूद होते हैं। यह आपके बालों की अंदर और बाहर दोनों तरफ से सुरक्षा करता है और साथ ही इन्हें स्वस्थ रखने का काम भी करता है। हालांकि, धूप और प्रदूषण जैसी वजहों से बालों का केरेटिन खत्म हो जाता है और बाल रफ और ड्राई हो जाते हैं।

केराटिन ट्रीटमेंट महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों में भी काफी पॉपुलर है। केरेटिन ट्रीटमेंट में बालों में केरेटिन अलग से डाला जाता है जिससे बाल स्मूद बनते हैं। नैचरल केरेटिन के खत्म होने के कारण बालों में पोर्स हो जाते हैं जिसके कारण बाल रफ और उलझे हुए हो जाते हैं। केराटिन ट्रीटमेंट मूल रूप से खोए हुए प्रोटीन को आपके बालों के स्ट्रैंड्स में डालकर उन्हें फिर से हेल्दी बनाता है। इस ट्रीटमेंट के बाद बाल मुलायम और चमकते हैं, लेकिन कुछ महीने बाद ये दोबारा पहले जैसे हो जाएंगे। ये सिर्फ बालों को चमकदार और मुलायम बनाएगा, इसके अलावा और कोई बदलाव नहीं होंगे।

प्रक्रिया

जिस दिन आपके पास समय हो उस दिन ट्रीटमेंट के लिए जाएं। इसमें करीब 3 घंटे का समय लगेगा। ट्रीटमेंट में शैम्पू से हेयर वॉश करने के बाद ब्लो ड्राई किया जाएगा,उसके बाद बालों पर केरेटिन सलूशन लगाया जाएगा और बालों को कुछ देर छोड़ दिया जाएगा। फिर बालों को फ्लैट आयरन किया जाएगा जिससे सलूशन बालों में पूरी तरह सूख जाए, इसके बाद आप अपने बालों में जादुई बदलाव देखेंगी। आपके रफ दोमुंहे बाल स्मूद और शाइनी बन चुके होंगे।

ट्रीटमेंट के 48 घंटों तक आप बालों को धो नहीं सकते और न ही इन्हें बैंड से बांध सकते हैं इसलिए सिर्फ एक अच्छे ड्राय शैम्पू से ही बाल साफ करें। हालांकि, ट्रीटमेंट के बाद आपके लिए बालों को संभालना ज़्यादा आसान हो जाएगा। साथ ही आपको अपने हेयर केयर में किसी तरह के बदलाव नहीं करने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *