केंदुई में नाच दिखाने ले गये दोस्तों ने मार डाला l

उमा शंकर की रिपोर्ट

राजू के घर के पास से बुधवार को 40 वर्षीय उमेश शर्मा का शव बरामद किया गया। मेडिकल थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। वहीं उमेश की पत्नी किरण देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। परिजनों ने बताया कि पिछले एक साल से ये सभी राजू मांझी के घर प्राय: जमा होते थे और शराब पीते थे।

मेडिकल थाना  के केन्दुई महादलित टोला में मंगलवार की रात नाच दिखाने के बहाने बुलाकर दोस्तों ने बक्शु बिगहा निवासी उमेश शर्मा की हत्या कर दी। पुलिस ने इस हत्याकांड में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपि फरार है। पत्नी ने बताया कि रात में उनके पति घर नहीं आये। बुधवार की सुबह केन्दुई के कुछ लोग उनके घर आये और कहा कि उनके पति की हत्या हो गयी है। उमेश के शरीर पर मिले लाठी से पिटने के निशान मृतक के शरीर पर व सिर पर चोट के निशान मिले हैं। परिवार वालों का कहना है कि उमेश की लाठी से पिटकर हत्या की गयी है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *