दिल्ली चुनाव अपडेट : 27 सालों के बाद बीजेपी दिल्ली पर कब्ज़ा करने जा है. विधान सभा चुनावों के रुझान-परिणाम आने के बाद आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज चुनाव हार गए. बीजेपी 70 में से लगभग सीटों 48 पर चुनाव में या तो जीत गयी है या बढ़त बना कर सरकार बनाने के लिए तैयार हो गयी है.
दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की वापसी हुई है। चुनाव आयोग के आंकड़ों में 70 सीटों में से भाजपा 48 और आम आदमी पार्टी (AAP) 18 सीटों पर चुनाव जीतने की संभावना है. AAP के अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली और सिसोदिया जंगपुरा सीट से चुनाव हार गए हैं.
पिछले चुनाव से भाजपा के वोट शेयर में भी इजाफा हुआ है. वहीं, AAP को नुकसान हुआ है. कांग्रेस को भले ही कोई सीट नहीं मिली है, लेकिन वोट शेयर कुछ प्रतिशत बढ़ाने में कामयाब रही.
केजरीवाल समेत “आप” के कई दिग्गज चुनाव हारें, दिल्ली में बीजेपी बड़ी जीत की तरफ
