सम्पति विरूपण की घटनाओं पर पैनी नजर रखें अधिकारी-डीएम

पटना। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने कहा है कि 178 मोकामा विधान सभा उप निर्वाचन 2022 स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण माहौल में सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें।

उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों के अनुरूप आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन कराएँ। सम्पति विरूपण की घटनाओं पर पैनी नजर रखें। निदेशों की अवहेलना या उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध विधिसम्मत सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि 35 सेक्टर, 10 सुपर सेक्टर,4 जोनल, 2 सुपर जोनल दंडाधिकारियों के साथ 5 स्थैतिक निगरानी दल एवं 3 फ्लाईंग स्कवायड लगातार क्रियाशील रहेगा। इसके साथ साथ वीडियो सर्विलान्स टीम भी निरंतर सक्रिय रहेगा।

उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा निर्वाचकों को डराने, धमकाने, प्रभावित करने और प्रलोभन देने के सभी प्रयासों को उडऩ दस्ता तथा स्थैतिक निगरानी दल द्वारा विफ ल किया जाएगा। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि निर्वाचकों को प्रभावित करने के लिए नकदी या घूस की कोई भी वस्तु का वितरण या बाहुबल का इस्तेमाल करना अपराध है। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस बैठक में सभी कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारियों, नोडल पदाधिकारियों तथा निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ के साथ तैयारियों की समीक्षा की गई। इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment