आज दिनांक 22.09.2020 को कुम्हरार के स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने अपने क्षेत्रान्तर्गत विकास की कई योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसकी कुल लागत की राशि अंठावन लाख चालीस हजार दो सौ (58,40,200/-) रुपए मात्र है। उपरोक्त बातें बिहार विधान सभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा।
श्री सिन्हा द्वारा पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 45 अंतर्गत कैलास अपार्टमेंट के बगल वाली गली में जगत लाल से युगल किशोर प्रसाद के घर तक नाला/सड़क निर्माण कार्य, वार्ड-45 विवेक बिहार कॉलोनी चौराहा के पास तालाब सौंदर्यीकरण, वार्ड-45 शिवचंद्र पथ रोड नं०-1 के ब्रांच गली नाला/सड़क निर्माण कार्य, वार्ड-45 के शिवचंद्र पथ रोड नं०-1 एस.यु.डी स्कूल गली में नाला/सड़क निर्माण कार्य, वार्ड-45 के स्टेट बैंक कॉलोनी में नाला/सड़क निर्माण कार्य, वार्ड-45 संजय गांधीनगर रोड नं०- 2बी० में रामप्रवेश जी घर से हरदेव अपार्टमेंट तक नाला/सड़क निर्माण कार्य, वार्ड-45 संजय गाँधीनगर रोड नं०-2बी० में विजय गुप्ता के घर से ब्लॉक-ए, हरदेव अपार्टमेंट तक नाला/सड़क निर्माण कार्य, वार्ड-45 संजय गाँधीनागर रोड नं०-1 में कामता शर्मा के घर तक नाला/सड़क निर्माण कार्य सहित कुल आठ योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
इस कार्यक्रम में वार्ड सं०-45 के पार्षद प्रभा देवी, अनुराग सिंह ‘मंटु’, चंद्रमणि सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, दिलीप विश्वकर्मा, विजय गुप्ता, धनंजय शर्मा, निशा गुप्ता, सहित सैकड़ो, भाजपा कार्यकर्ता एवं आम नागरिक सम्मिलित थे।