कथक विंटर कैंप का पटना में आगाज़, गुरु निभाष मोदी देंगे प्रशिक्षिण

पटना। बिहार कला केंद्र पटना द्वारा इस वर्ष का कथक विंटर कैंप 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। पाँच दिनों तक चलने वाला यह विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम उन छात्रों और कला-प्रेमियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जो शास्त्रीय नृत्य कथक की बारीकियों को पेशेवर तरीके से सीखना चाहते हैं। इस कैंप का नेतृत्व भागलपुर के प्रख्यात कथक गुरु निभाष मोदी करेंगे, जो कई वर्षों से बिहार में कथक कला को नई दिशा देने का काम कर रहे हैं।

आयोजक संस्था बिहार कला केंद्र ने बताया कि यह विंटर कैंप पटना के अमर सर आर्ट म्यूजिक एंड डांस स्कूल, हाउसिंग कॉलोनी, कंकड़बाग पटना-20 में आयोजित होगा। प्रशिक्षण प्रतिदिन दो सत्रों में संचालित किया जाएगा। पहला सत्र सुबह 10:30 से 12:30 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 1:30 से 3:30 बजे तक चलेगा। प्रतिभागियों की सुविधा के अनुसार समय का निर्धारण किया गया है, ताकि वे पूरे मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें।

इस विंटर कैंप की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें प्रथम वर्ष से लेकर छठे वर्ष तक के संपूर्ण कथक सिलेबस को शामिल किया गया है। प्रतिभागियों को न केवल प्रैक्टिकल प्रशिक्षण दिया जाएगा, बल्कि कथक की थ्योरी, इतिहास, घरानों की शैली, ताल, लय, पखावज-बोल, हस्त-मुद्राएँ, घूमर, टुकड़े, आमद, परन, तोड़े आदि प्रमुख तत्वों की गहन समझ भी कराई जाएगी। इससे छात्रों को परीक्षा-उन्मुख ज्ञान के साथ मंचीय प्रस्तुति की कला में भी महारत हासिल करने में मदद मिलेगी।

गुरु निभाष मोदी ने कहा कि बिहार में कथक कला को लेकर बच्चों और युवाओं में उत्साह लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में इस तरह के कैंप न केवल नई प्रतिभाओं को मंच देते हैं, बल्कि राज्य में शास्त्रीय नृत्य की परंपरा को सुदृढ़ भी करते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य कथक की मूल तकनीकों को सरल एवं आकर्षक तरीके से समझाना है, ताकि छात्र नृत्य की गूढ़ बारीकियों को समझकर आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुति दे सकें।

बिहार कला केंद्र की ओर से बताया गया कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी बड़ी संख्या में छात्रों के शामिल होने की संभावना है। संस्था का कहना है कि कथक विंटर कैंप बच्चों, किशोरों, युवाओं और वयस्कों, सभी आयु वर्ग के लिए उपयोगी होगा। चाहे कोई शुरुआती स्तर का छात्र हो या कथक की उन्नत कक्षाओं की तैयारी कर रहा हो—यह कैंप सभी के लिए सीखने का सुनहरा अवसर लेकर आया है।

कथक विंटर कैंप में शामिल होने के इच्छुक प्रतिभागियों के लिए संपर्क सूत्र 9334333716 जारी किया गया है, जिसके माध्यम से पंजीकरण या अन्य जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आयोजक मंडल ने भरोसा जताया है कि यह पांच दिवसीय कार्यक्रम पटना सहित पूरे बिहार के कथक प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगा और राज्य में शास्त्रीय नृत्य को नई ऊंचाई प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *