कस्तूरी नृत्यांगन चैरिटेबल ट्रस्ट ने आशियाना नगर में अग्निपीड़ितों की मदद की

पटना, सामाजिक संगठन कस्तूरी नृत्यांगन चैरिटेबल ट्रस्ट ने राजधानी पटना के आशियाना नगर के स्ल्म एरिया में अग्निपीड़ित लोगों की मदद की है।

राजधानी पटना के आशियाना नगर के स्लम एरिया में हाल ही में आग लगने से 50-60 झोपड़िया जल गयी थी, जिससे लाखों रूपये की क्षति हुयी थी।

इस बारे में जब कस्तूरी नृत्यांगन चैरिटेबल ट्रस्ट की डायरेक्टर मिसेज मौसम शर्मा को पता चला तब वह अपनी टीम के साथ पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलने पहुंची और उनके बीच कपड़ा ,भोजन सामग्री, बेटशीट समेत अन्य जरूरी सामग्री का वितरण किया।

इस अवसार पर मौसम शर्मा ने कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि लोगों के बीच अधिक से अधिक मदद पहुंचायी जा सके।

हम सभी को अपने दिल में समाज एवं देश के प्रति कुछ करने का जज्बा रखना चाहिए. जब भी सेवा का मौका मिले हमें आगे आकर उसे करना चाहिए।

इस अवसर पर कस्तूरी नृत्यांगन चैरिटेबल ट्रस्ट नल सिरमोर, संगीता बरणवाल, हेमा बरणवाल, प्रियंका सिंह, शोभना अग्रवाल, वर्षा कुमारी, सुस्मिता, रेखा कुमारी, युवराज प्रताप सिंह और रिया कुमारी भी उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *