कासा पिकोला कप अंडर-12 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 20 मई से पटना में

पटना, 12 मई। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन अपने 25वें वर्षगांठ के अवसर पर आगामी 20 मई से होने वाले सरदार पटेल स्कूल क्रिकेट फेस्टिवल के अंतर्गत होने वाले बालक अंडर-12 ग्रुप का टूर्नामेंट कासा पिकोला कप के नाम से खेला जायेगा। यह जानकारी कासा पिकोला रेस्टूरेंट के प्रबंध निदेशक राजेश शर्मा ने दी।

उन्होंने कहा कि कासा पिकोला रेस्टूरेंट बिहार में खेलों के विकास के कृतसंकल्पित है और इसी कड़ी में हमेशा खेल आयोजनों को सफल कराने में सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए मदद करता रहता है। उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी के सहयोग से पिछले पांच सालों में कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग का बेहतर आयोजन कराता आ रहा है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के दौरान खिलाड़ियों की हर सुख सुविधा का ख्याल रखा जायेगा जिसमें खेल सर्वोपरि होगा।

सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने बताया कि इस फेस्टिवल की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग ग्रुपों के टूर्नामेंटों को विभिन्न कंपनियों द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है और उनके नाम से कप का नाम जाना जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस फेस्टिवल में अंडर-12, अंडर-13, अंडर-14 और अंडर-15 आयु वर्ग के मुकाबले खेले जायेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान पुरस्कारों की बारिश होगी। सभी वर्ग में विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के साथ खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन मैच ऑफ द मैच, टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट उदीयमान प्लेयरों को पुरस्कृत किया जायेगा।

संतोष तिवारी ने बताया कि यह फेस्टिवल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म साबित होगा। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन अपने गठन के समय से ही स्कूली क्रिकेट को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट से प्रतिभाएं सामने निकल कर सामने आती हैं।

टूर्नामेंट के संबंध में विशेष जानकारी के लिए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी से मोबाइल नंबर 9386962380 और नवीन कुमार से मोबाइल नंबर 9113311313 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *