कर्म कौशल सम्मान से सम्मानित हुए सोनपुर के लाल राज सिंह

छपरा जिले के सोनपुर अनुमंडल के बरबट्टा ग्राम निवासी राजा साहब स्व लगन देव सिंह के पौत्र व वरिय अधिवक्ता ओम कुमार सिंह के पुत्र राज सिंह को बिहार दिवस के अवसर पर बिहार के सर्वश्रेष्ठ युवा उत्प्रेरक का सम्मान बिहार सरकार गृह विभाग में विशेष सचिव आई जी विकास वैभव ने प्रदान किया राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन के द्वारा पटना के तारामंडल सभागार में बिहार दिवस के उपलक्ष में कर्म कौशल सम्मान 2021 का आयोजन किया गया था जिसमें पूरे बिहार से 300 चुनिंदा युवाओं को बुलाया गया था आयोजित कार्यक्रम में स्वरोजगार के क्षेत्र में राज सिंह के द्वारा अल्प आयु में किए जा रहे कार्यों को देखते हुए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया सर्वविदित है कि राज सिंह सोनपुर के चर्चित राजा साहब स्वर्गीय लगन देव सिंह के पौत्र हैं तथा इनके पिता वरीय अधिवक्ता भाजपा नेता ओम कुमार सिंह है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद करोड़ों का पैकेज छोड़कर राज सिंह ने बिहार को अपनी कर्मभूमि बनाई है तथा यहां स्टार्टअप के तहत हजारों युवाओं को रोजगार भी प्रदान किया है।मैग्नेटर इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन राज सिंह के अल्पायु में ही स्व रोजगार के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो की चर्चा अब राष्ट्रीय स्तर पर होने लगी है,बिहार सरकार गृह में विशेष सचिव विकास वैभव ने भी राज सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे ऊर्जावान युवा ही बिहार को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर सकते हैं बिहार में मेधा की कमी नहीं अवसर भी यहां पर उपलब्ध है ऐसे में बिहार के राज सिंह जैसे युवा बिहार को अगर अपनी कर्मभूमि बनाकर यहां से रोजगार के क्षेत्र में काम कर रहे हैं यह काफी सराहनीय कार्य है आयोजित कार्यक्रम में वेद व कुराण के ज्ञाता चर्चित इतिहास विद गुरु डॉक्टर एम रहमान किसान रत्न कुमार अभिषेक फिल्म निर्माता रजनीकांत पाठक फिल्म सेंसर बोर्ड कोलकाता रीजन एडवाइजरी कमेटी के सदस्य अनूप नारायण सिंह विकास शाही कन्हैया जी समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *