Karela Beauty Tips: सेहत के साथ ही स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है करेला, चेहरे पर इस तरह करें इस्तेमाल

Karela Beauty Tips: करेला सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. अपने कड़वे स्वाद के कारण ही यह हेल्थ के लिए काफी अच्छा साबित होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि करेला (Karela) केवल सेहत को ही फायदे नहीं पहुंचाता है. बल्कि इसके इस्तेमाल से स्किन भी काफी अच्छी होती है. करेले का इस्तेमाल करने से झुर्रियों, मुंहासों और दाग-धब्बों जैसी दिक्कतों से छुटकारा पाया जा सकता है. आइए जानते हैं स्किन पर कैसे करें करेले का इस्तेमाल-

दाग-धब्बे और मुंहासे दूर करने के लिए- एक करेला और दस पत्तियां नीम की लेकर बारीक पीसकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट में आधा चम्मच हल्दी पाउडर भी मिला लें. इस पैक को अपने फेस और गर्दन पर अप्लाई करें और बीस मिनट तक लगा छोड़ दें. इसके बाद चेहरा धो लें.

ग्लोइंग स्किन के लिए- एक करेले और संतरे के सूखे छिलके को साथ में दरदरा पीस लें. इसमें एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर मिलाएं साथ ही आधा चम्मच बेसन भी मिला लें. इन सबको मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर दस मिनट तक स्क्रब मसाज करें फिर 15 मिनट के लिए लगा रहने दें. पानी से चेहरा साफ कर लें.

झुर्रियों के लिए- एक बड़ा चम्मच करेले का रस लें. इसको दो बड़े चम्मच दही के साथ अच्छी तरह से मिक्स कर लें. साथ ही एक अंडे का सफेद भाग निकाल कर उसका आधा हिस्सा भी इस मिक्सचर में मिला लें. इन सबको अच्छी तरह से साथ में मिक्स कर के चेहरे और गर्दन पर लगाएं.

Related posts

Leave a Comment