कपड़ा सेल के नाम पर कोरोना काल मे सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां

मधुबनी जिले के जयनगर में लॉक डाउन के बाद खुले कपड़ा दुकानों में सेल लगाई जा रही है, जिसमे तरह-तरह के लुभावने आफर दिए जा रहे हैं। इस कारण से शहर के प्रमुख सड़कों में भीड़ इकट्ठा हो रही है, ओर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ रही है।

गौरतलब है कि मार्च के अंतिम दिनों से पूरे भारत मे लॉक डाउन लगाया गया था। उस दौरान से कुछ दिनों पहले तक कपड़ों का दुकान बंद रखने का आदेश दिया गया था। अब जब दुकानों का खुलने का आदेश हो चुका है, तो दुकानदार अपने स्टॉक को बेचने के लिए सेल का उपयोग कर रहे हैं। वहीं, काफी दिनों से कपड़े खरीददारी के लिए रुके लोगों का भी भीड़ बाजार में दिखाई देता है, जिससे भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही हो पा रहा है। हालांकि सभी दुकानदार अपने प्रतिष्ठान पर मास्क, सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करते हैं, पर लोगों की भारी भीड़ के आगे ये सब कम पड़ जा रहा है।

 

मधुबनी से संतोष कुमार की रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment