महिलाओं को लुभा रही कांजीवरम साड़ियां

पटना : तारामंडल में आयोजित सिल्क इंडिया प्रदर्शनी के सातवें दिन गुरुवार को खरीदारी को लेकर ग्राहकों की भीड़ रही। प्रदर्शनी में ग्राहकों को वेडिंग के लिए स्पेशल वेराईटीज उपलब्ध है। स्टालों पर कई राज्यों की विशेष सिल्क साड़ियां ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस प्रदर्शनी में देश के कोने कोने से आये बुनकरों द्वारा सिल्क की बहुत सारी वैरायटियों का प्रदर्शन किया जा रहा है। ग्राहकों ने बताया की प्रदर्शनी मे वेराइटीज और कीमत से हैं संतुष्ट है। उचित मूल्य पर बेहतर क्वालिटी के कपड़े मिलते है।

सिल्क इंडिया आर्ट एंड क्राफ्ट के प्रबंध निदेशक मानस आचार्य ने बताया कि इस आयोजन का मकसद बुनकरों की कला को लोगों के सामने लाना है। प्रदर्शनी में कर्नाटक की कांजीवरम, बनारस की बनारसी, भागलपुर की कॉटन सिल्क, उड़ीसा की लिलम सिल्क के विभिन्न वेराईटीज के परिधान उपलब्ध है। आचार्य ने बताया कि त्योहारों के साथ ही वेडिंग सीजन आदि विविध कार्यक्रमों के अनुकूल प्रदर्शनी में सिल्क साड़ियां, सुट्स, ब्लॉक प्रिंट, डिजाईनर साड़ियों, बनारसी सिल्क साड़ियों की व्यापक श्रृंखला एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सिल्क इंडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।

Related posts

Leave a Comment